---Advertisement---

 
क्रिकेट

NZ vs WI: वेस्टइंडीज को सीरीज में हराने के बाद न्यूजीलैंड को जबरदस्त फायदा, WTC Points Table में लगाई बड़ी छलांग

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 2-0 से टेस्ट सीरीज में हरा दिया. इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में उन्हें जबरदस्त फायदा हुआ है. वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ चुके हैं. आइए जानते हैं कि टीम इंडिया किस पोजीशन पर है और कौन अभी रैंकिंग में टॉप पर है.

WTC Points Table
कैसा है WTC पॉइंट्स टेबल का हाल?

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है. न्यूजीलैंड ने 2-0 से श्रृंखला अपने नाम की. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में न्यूजीलैंड की शुरुआत धमाकेदार रही. 3 में से दो मैच उन्होंने जीते, वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा. सीरीज अंत के साथ वो पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर आ गए हैं, वहीं टीम इंडिया का हाल बेहाल है. वो छठे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी भी 6 मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप पर है.

WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल

रैंक टीम मैच जीत हार ड्रॉ पॉइंट पॉइंट प्रतिशत
1ऑस्ट्रेलिया660072100.00
2न्यूजीलैंड32012877.78
3साउथ अफ्रीका43103675.00
4श्रीलंका21011666.67
5पाकिस्तान21101250.00
6भारत94415248.15
7इंग्लैंड82512627.08
8बांग्लादेश 2011416.67
9वेस्टइंडीज807144.17

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: U19 एशिया कप फाइनल में जमकर हुई गहमागहमी, बीच मैदान पाकिस्तानी गेंदबाज से भिड़े वैभव-म्हात्रे, देखें VIDEO

---Advertisement---

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को सीरीज में दी करारी शिकस्त

न्यूजीलैंड टी20 और वनडे सीरीज जीतने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज देखने को मिली. क्राइस्टचर्च में हुए पहले मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के सामने 531 रनों का बड़ा लक्ष्य रख दिया था. लग रहा था कि न्यूजीलैंड आसानी से जीत दर्ज कर लेगी लेकिन वेस्टइंडीज ने कड़ी टक्कर दी और मैच ड्रॉ करा दिया. वेलिंगटन में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया और यहां पूरी तरह से न्यूजीलैंड का दबदबा देखने को मिला.

न्यूजीलैंड के सामने मात्र 56 रनों का लक्ष्य था और उन्होंने 9 विकेट रहते जीत दर्ज की. बे ओवल में हुए तीसरे मैच में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर दी लेकिन दूसरी पारी में जब उनके सामने 462 रनों का लक्ष्य था, तो वो 138 बनाकर ऑलआउट हो गए. न्यूजीलैंड ने 323 रन से जीत दर्ज की. कीवी टीम ने 2-0 से श्रृंखला जीती और WTC पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गए.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने घर में वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त, सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.