WTC Points Table: वेस्टइंडीज पर धमाकेदार जीत के बाद भी टीम इंडिया को नहीं हुआ फायदा, जानें क्या है वजह?
WTC Points Table: अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 140 रनों से शानदार जीत दर्ज की. हालांकि, इस जीत के बाद भी भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में कोई फायदा नहीं हुआ.

WTC 2025-27 Points Table: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला में खेल गया. पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला, जहां शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 140 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की.
इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. हालांकि, इस शानदार जीत के बाद भी भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में कोई फायदा नहीं हुआ. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है?
भारत को जीत के बाद भी नहीं हुआ WTC पॉइंट्स टेबल में फायदा
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर थी और अब भी तीसरे नंबर पर है. WTC 2025-27 में टीम इंडिया का ये छठा मुकाबला था. इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच खेले थे, जिसमें से टीम ने 2 मैच जीते और 2 हारे. वहीं, एक मुकाबला ड्रॉ रहा था.
वहीं, अब वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने WTC 2025-27 में अपनी तीसरी जीत हासिल की है. इस जीत से भले ही टीम को स्थान में कोई फायदा नहीं हुआ हो, लेकिन टीम के जीत प्रतिशत (PCT) में सुधार जरूर हुआ है. भारत का जीत प्रतिशत अब 46.67 से बढ़कर 55.56 हो गया है.
टॉप पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों मैचों में जीत दर्ज की है. टीम का PCT 100% है. वहीं, दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, जिसने अब तक खेले 2 मैचों में से एक मैच जीता है और एक मैच ड्रा रहा.
श्रीलंका PCT 66% है. तीसरे नंबर पर 55.56% PCT के साथ भारतीय टीम मौजूद है. वहीं, इंग्लैंड की टीम 43.33 % PCT के साथ चौथे नंबर पर है. इंग्लैंड ने 5 मैचों में से 2 जीते और 2 हारे, जबकि एक मैच ड्रा रहा. पांचवें नंबर पर 16.67 % PCT के साथ बांग्लादेश की टीम मौजूद है.
वेस्टइंडीज का अब तक नहीं खुला खाता
वहीं, वेस्टइंडीज की टीम अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में अपना खाता नहीं खोल पाई है. टीम अब तक 4 मैच खेल चुकी है, लेकिन चारों मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज के अलावा, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमों ने भी अभी तक WTC 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में खाता नहीं खोला है.