ENG vs IND: एजबेस्टन टेस्ट के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में कितने नंबर पर है टीम इंडिया? जानें अन्य टीमों का हाल
ENG vs IND: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 संस्करण के पॉइंट्स टेबल में एंट्री कर ली है. इस समय ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 संस्करण की पॉइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोल लिया. आइए जानते हैं कि एजबेस्टन टेस्ट में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में भारत की स्थिति क्या है.
Two wins to begin Australia's #WTC27 campaign 👏
Full standings 📝 https://t.co/TJt9cbipMe pic.twitter.com/QNCxofzFxE---Advertisement---— ICC (@ICC) July 7, 2025
WTC Points Table में कितने नंबर पर है भारत?
भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए संस्करण में अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय WTC पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया के 50 पॉइंट्स है और वो इसमें चौथे नंबर पर है. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है.

अन्य टीमों की स्थिति
श्रीलंका की टीम इस समय WTC पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. जबकि, इंग्लैंड की टीम इस समय तीसरे नंबर पर है. दोनों टीमों को अब तक एक-एक मैच में जीत और हार मिली है. अन्य टीमों की बात करें तो बांग्लादेश और वेस्टइंडीज पॉइंट्स टेबल में पांचवें और छठे स्थान पर है. जबकि, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका अभी तक नए चक्र की शुरुआत नहीं की है.
WTC पाइंट्स टेबल में कैसे मिलते हैं अंक?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेलने वाले मैचों में अंकों का निर्धारण मैच की स्थिति पर निर्भर करता है. जो टीम मैच में जीत दर्ज करती है, उसे 12 पॉइंट्स दी जाती है. वहीं अगर मुकाबला टाई हुआ तो 6 अंक मिलते हैं. जबकि, ड्रॉ होने पर 4 पॉइंट्स दिए जाते हैं. टीमों को जीते गए अंकों के प्रतिशत के अनुसार रैंक दी जाती है.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: भारत से मिली करारी हार के बाद बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान, शुभमन गिल को लेकर कह दी ये बात