---Advertisement---

 
क्रिकेट

WTC Points Table: साउथ अफ्रीका के हाथों हार से पाकिस्तान का लगा दोहरा झटका, भारत का हुआ बंपर फायदा

WTC Points Table: रावलपिंडी में खेले गए पहले दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट हरा दिया. इस हार के साथ पाकिस्तानी टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं, पाकिस्तान की हार से टीम इंडिया को फायदा मिला है.

PAK vs SA, WTC 2025-27 Points Table
PAK vs SA, WTC 2025-27 Points Table

WTC 2025-27 Points Table: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को गुरुवार को रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ पाकिस्तान को दोहरा झटका लगा. एक तरफ शान मसूद की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम अपने घरेलू सरजमीं पर सीरीज जीतने में नाकाम रही. तो दूसरी ओर इस हार से पाकिस्तान को वर्ल्ड टेस्ट चेंपियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. पाक टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 से बाहर हो गई है. वहीं, पाकिस्तान की हार से भारत को बड़ा फायदा हुआ है.

पाकिस्तान की हार से भारत को हुआ बड़ा फायदा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने 93 रनों से जीत हासिल की थी और इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चेंपियनशिप (WTC) 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई थी. लेकिन 8 दिनों के अंदर ही टीम अर्श से फर्श पहुंच गई. साउथ अफ्रीका से दूसरे टेस्ट मैच में हारने के बाद पाकिस्तान की टीम WTC पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर से सीधे 5वें नंबर पर खिसक गई है. उसके खाते में 12 अंक हैं और 50 PCT पॉइंट्स हैं.

---Advertisement---

वहीं, पाकिस्तान की इस हार से टीम इंडिया को फायदा हो गया. भारतीय टीम चौथे नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. भारत 52 अंक और 61.80 PCT के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. टीम ने इस साइकिल में अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से चार जीते, दो हारे और एक ड्रॉ रहा. भारत के साथ-साथ श्रीलंका को भी फायदा हुआ है और टीम 16 अंक और 66.67 PCT के साथ तीसरे से दूसरे नंबर पर आ गई है.

ये भी पढ़ें- PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के लिए खत्म हुआ 18 साल का इंतजार, पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा

साउथ अफ्रीका का खुला खाता

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका ने WTC पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है. WTC 2023-25 की चैंपियन टीम साउथ अफ्रीका फिलहाल 5वें नंबर पर है. इससे इंग्लैंड की टीम को नुकसान हुआ है और वो छठे नंबर पर आ गई है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 100 PCT के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. उसने अब तक खेले तीनों टेस्ट मैच जीते हैं. वहीं बांग्लादेश (16.67) दो टेस्ट में एक ड्रॉ और एक हार के साथ है सातवें नंबर पर है. वहीं, वेस्टइंडीज ने इस साइकिल में अब तक खेले गए सभी पांच टेस्ट हारे हैं और पॉइंट्स टेबल में अभी तक खाता नहीं खोल सका है. जबकि न्यूजीलैंड ने अभी तक अपने नए WTC साइकल में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.

WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल

रैंकटीममैचजीतहारटाईड्रॉअंकPCT
1ऑस्ट्रेलिया3300036100
2श्रीलंका210011666.67
3भारत742015261.9
4साउ अफ्रीका211001250
5पाकिस्तान211001250
6इंगलैंड522012643.33
7बांग्लादेश20101416.67
8वेस्टइंडीज5050000
9न्यूजीलैंड000000

ये भी पढ़ें- ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह की बादशाहत पर खतरा, ये पाकिस्तानी खिलाड़ी पहुंचा बेहद करीब

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.