WTC Points Table: कोलकाता टेस्ट में हार के बाद भारत को लगा बड़ा झटका, इस नंबर पर लुढ़की टीम
WTC Points Table: कोलकाता में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान भी हुआ है.
WTC Points Table 2025-27: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 30 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन टीम इंडिया 93 रनों पर ही सिमट गई. इस हार के साथ ही भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान उठाना पड़ा. वहीं, इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम को जबरदस्त फायदा हुआ और टीम टॉप-2 में पहुंच गई है.
WTC पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया को हुआ नुकसान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर थी. लेकिन अब कोलकाता में हार के साथ ही टीम इंडिया एक स्थान नीच लुढ़कर चौथे नंबर पर आ गई. भारत ने इस WTC चक्र में अब तक 8 मैच खेले हैं और 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एक मैच ड्रा रहा. टीम के पास अभी 54.17 अंक प्रतिशत हैं.
वहीं, इस जीत से साउथ अफ्रीका को बंपर फायदा हुआ है और WTC पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. अफ्रीकी टीम ने इस WTC चक्र में अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. टीम का अंक प्रतिशत अभी 66.67 है. वहीं, श्रीलंका की टीम 66.67 के अंक प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर काबिज
वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज है. ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल 100 अंक प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर कब्जा बनाए रखा है. कंगारु टीम ने इस चक्र में अब तक खेले सभी तीनों मैच जीते हैं. वहीं, पाकिस्तान की टीम 50 अंक प्रतिशत के साथ 5वें नंबर पर मौजूद है. इंग्लैंड की टीम छठे नंबर पर है, जिसके पास 43.33 अंक प्रतिशत है. इसके बाद, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम क्रमश: 7वें और 8वें नंबर पर है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने इस WTC के साइकल में एक भी मुकाबला नहीं खेला है.
