WTC Points Table: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ हो गया. इससे इंग्लैडं टीम को एक साथ डबल झटका लगा है. इंग्लिश टीम को इस मुकाबले में सबसे पहला झटका तब लगा, जब मैच ड्रॉ हो गया. वहीं दूसरा झटका इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल में मिला. वहीं भारत-इंग्लैंड मैच के बाद श्रीलंका की बल्ले हो गई है. आइए जानते हैं टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद किस नंबर पर है.
इंग्लैंड को हुआ बड़ा नुकसान
मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में तीन टेस्ट मैचों में दो जीत के साथ दूसरे नंबर पर थी. लॉर्ड्स टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड के 24 पॉइंट्स थे और उसकी जीत प्रतिशत 66.67% थी. लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट के बाद इंग्लैंड की जीत प्रतिशत में कमी आई है. ताजा अपडेट में इंग्लैंड की जीत प्रतिशत घटकर 54.17% रह गई है और इंग्लैंड दूसरे नंबर से खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. इंग्लैंड के तीसरे नंबर पर पहुंचने का फायदा श्रीलंका को हुआ. अब श्रीलंका दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि, ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बनी हुई है.
पॉइंटस टेबल में कितने नंबर पर टीम इंडिया?
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया चौथे स्थान पर थी. मैनचेस्टर में मैच ड्रॉ होने के बाद भारत की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. टीम इंडिया अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. हालांकि, भारत के अब 16 पॉइंट्स हो गए हैं. अन्य टीमों की स्थिति की बात करें तो बांग्लादेश पांचवें और वेस्टइंडीज छठे स्थान पर है. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में अपना खाता नहीं खोला है.