WTC Points Table में टीम इंडिया फिर खिसकी नीचे, न्यूजीलैंड की जीत ने कर दिया काम खराब
WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की है. कीवी टीम इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए तीसरे पायदान पर पहुंच गई है तो वहीं टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान हो गया है. अब भारतीय टीम किस पायदान पर है आइए आपको भी बताते हैं.
WTC Points Table: न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट से जीत हासिल कर ली है. इस जीत के बाद एक बार फिर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. टॉम लैथम की कप्तानी में खेल रही कीवी टीम अब प्वाइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड की इस जीत ने टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया है. टीम अब प्वाइंट्स टेबल में टॉप 5 से भी बाहर हो गई है. बीते कुछ महीनों में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन किया है जिसका सीधा असर प्वाइंट्स टेबल में भी नजर आ रहा है. ऐसे में अब हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या इस बार भी टीम इंडिया फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.

दूसरे मैच में ही खोल लिया खाता
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 संस्करण में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली सीरीज ही खेल रही है. सीरीज का पहला मैच ड्रॉ होने के बाद दूसरे मैच में टीम ने अपना खाता खोल लिया है. इस जीत के साथ अब टीम WTC प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 18 दिसंबर से खेला जाएगा और उसमें भी अगर टीम जीत दर्ज कर लेती है तो टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी. पहले नंबर पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है. टीम ने खेले 5 मैचों में जीत हासिल की है और 100 फीसदी स्ट्राइक रेट के साथ टॉप पर है.
टीम इंडिया को हो गया बड़ा नुकसान
न्यूजीलैंड की इस जीत से भारत को नुकसान हो गया है. टीम अब पांचवें पायदान से लुढ़ककर छठे पायदान पर पहुंच गई है. टीम इंडिया ने आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें अपने ही घर में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. भारत इस समय प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान से भी नीचे नजर आ रहा है. टीम ने इस संस्करण खेले 9 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है तो वहीं 4 में हार का सामना किया है और एक मैच ड्रॉ रहा है. टीम इंडिया को अगर इस संस्करण के फाइनल में जगह बनानी है तो बचे हुए मैच में अच्छा खेल दिखाना होगा.