IPL में जिसे पंजाब ने नहीं दिया मौका उसने छक्कों की बारिश से पलट दी हारी हुई बाजी, दुनिया को किया हैरान
MLC 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में जेवियर बार्टलेट ने 25 गेंदों में नाबाद 59 रन ठोककर यूनिकॉर्न्स को जीत दिला दी. एक समय उनकी टीम संकट में दिख रही थी, लेकिन बार्टलेट की ताबड़तोड़ पारी ने मैच पलट दिया. उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला था. पढ़ें पूरी खबर..

आईपीएल में पंजाब किंग्स से कम मौके पाने वाले जेवियर बार्टलेट ने MLC 2025 में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए कमाल कर दिखाया. कैलिफोर्निया के ओकलैंड कोलिसियम में उन्होंने MI न्यूयॉर्क के खिलाफ 25 गेंदों में नाबाद 59 रन की पारी खेलते हुए हार को जीत में बदल दिया. यूनिकॉर्न्स ने 13वें ओवर तक 108/6 का स्कोर बना लिया था, लेकिन बार्टलेट की पांच छक्कों वाली तूफानी बल्लेबाजी ने टीम को पांच गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट से जीत दिला दी.
डी कॉक की शानदार फिफ्टी
MI न्यूयॉर्क ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की शुरुआत की. हालांकि भारत के पूर्व खिलाड़ी अग्नि चोपड़ा फिर एक बार सस्ते में निपट गए. डी कॉक ने 19 रन के ओवर में कार्मी ले रूक्स को दो चौके और एक छक्का जड़ा और पॉवरप्ले में टीम ने 54/1 बना लिए. मोनांक पटेल ने 14 गेंदों में 20 रन बनाए और हसन खान ने उन्हें चलता किया. डी कॉक ने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.
निकोलस पूरन हुए फेल
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले निकोलस पूरन फिर से फ्लॉप रहे और बार्टलेट के हाथों सस्ते में आउट हुए. अगले ही ओवर में डी कॉक भी हसन का शिकार बने. उन्होंने 38 गेंदों में 63 रन बनाए जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे. माइकल ब्रेसवेल ने हसन पर दो लगातार छक्के मारे, लेकिन हारिस रउफ ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.
16वें ओवर में कीरोन पोलार्ड ने हसन पर चार छक्के उड़ाए लेकिन अगले ही ओवर में वह भी 16 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए. आखिरी ओवर में बार्टलेट ने एक भी बाउंड्री नहीं दी. सनी पटेल के 11 गेंदों में 20 रनों की बदौलत MI न्यूयॉर्क ने 182/7 का स्कोर खड़ा किया.
यूनिकॉर्न्स की खराब शुरुआत
टारगेट का पीछा करने उतरी यूनिकॉर्न्स की शुरुआत बेहद खराब रही. फिन एलन ने दो छक्के जरूर लगाए लेकिन वह नवीन-उल-हक का पहला शिकार बने. जैक फ्रेजर मैकगर्क और संजय कृष्णमूर्ति भी जल्दी चलते बने. पॉवरप्ले तक स्कोर 42/4 हो चुका था. कूपर कॉनॉली को नवीन ने ड्रॉप किया लेकिन वह भी आखिरी गेंद पर आउट हो गए. फिर हसन खान ने आक्रामक अंदाज में रन चेज को पटरी पर लाया. टिम सीफर्ट ने उनका साथ निभाया और आदिल राशिद के ओवर में दो छक्के व एक चौका जमाया. इसके बाद बार्टलेट का तूफान आया और उन्होंने 25 गेंदों में 59 रन ठोकते हुए टीम को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें:- India vs England Test: जिस हेडिंग्ले में होना है पहला टेस्ट, वहां कैसा है भारत का रिकॉर्ड? आंकड़े देख उड़े भारतीय फैंस के होश