---Advertisement---

 
क्रिकेट

यश दयाल की बढ़ गई मुश्किलें, क्या इस बड़े टूर्नामेंट में अब नहीं ले पाएंगे हिस्सा?

Yash Dayal: रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीसीए ने अब गोरखपुर लायंस की टीम को साफ कर दिया है कि यश दयाल को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जा सकता है। जिसके साथ ही अब दयाल यूपी टी20 लीग में खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। 

Yash Dayal
Yash Dayal

Yash Dayal: आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले यश दयाल के रेप केस मामले में मुश्किल बढ़ती जा रही हैं। हाल में ही नाबालिग से रेप के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका रद्द कर दी थी। अब एक बड़ी मुश्किल उनके सामने आ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीसीए ने अब गोरखपुर लायंस की टीम को साफ कर दिया है कि यश दयाल को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जा सकता है। जिसके साथ ही अब दयाल यूपी टी20 लीग में खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। 

दयाल पर दर्ज हैं 2 रेप केस 

तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ पहले गाजियाबाद की एक लड़की ने रेप के मामले में एफआईआर कराई थी। जिसके बाद राजस्थान की एक नाबालिग लड़की ने भी उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। यश पर आरोप है कि आईपीएल 2025 के दौरान उन्होंने लड़की को होटल में बुलाकर उसके साथ रेप किया था। नाबालिग का आरोप है कि इससे पहले भी वो उसका रेप कर चुके थे। जब पहली बार रेप हुआ तो उस समय लड़की की उम्र सिर्फ 17 वर्ष की ही थी। जिसके बाद ही राजस्थान पुलिस ने दयाल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया। खबरों की मानें तो यूपीसीए ने साफ कर दिया है कि इन आरोपों के साथ वो लीग में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। 

---Advertisement---

यश दयाल पर UPCA का बड़ा एक्शन 

दैनिक जागरण की रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीसीए इस मामले में खुलकर बोलने से बच रहा है। वहीं गोरखपुर लायंस के मालिक का कहना है कि कुछ आधिकारिक रूप से यूपीसीए कहेगी, तो जरूर इस पर एक्शन लिया जाएगा। राजस्थान वाले मामले में तो यश दयाल पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है। इन आरोपों के चलते ही दयाल का करियर भी खत्म होने की तरफ बढ़ रहा है। आईपीएल 2025 के बाद से वो मैदान पर नहीं नजर आए हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने आरसीबी को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: Video: प्रैक्टिस के बीच रिंकू सिंह से मिलने पहुंची प्रिया सरोज, स्टार बल्लेबाज को मिला प्यारा सरप्राइज 

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.