---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड, अब दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में यश ढुल का बड़ा धमाका

DPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा निलामी में अनसोल्ड रहने वाले यश ढुल ने दिल्ली प्रीमियर लीग में शतक ठोककर सभी को जवाब दे दिया है. उन्होंने नाबाद 101 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. पढ़ें पूरी खबर..

Yash Dhull

DPL 2025, Yash Dhul Century: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मुकाबले में रविवार (03 अगस्त) को यश ढुल ने तूफानी शतक ठोककर सभी को चौंका दिया. उन्होंने 56 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली. ढुल वही खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा निलामी में अनसोल्ड रहे थे. अब ढुल ने तूफानी शतक ठोककर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने अपनी शतक के दम पर सेंट्रल दिल्ली किंग्स को बड़ी जीत दिला दी.

यश ढुल ने ठोकी तूफानी सेंचुरी

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली को 175 रनों का टारगेट मिला था. ढुल ने पारी की शुरुआत करते हुए 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से शतक जड़ा और टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. इस मैच में उन्होंने विकेटकीपर सिद्धार्थ जून (6 गेंदों पर 14 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 1.2 ओवर में 16 रन की साझेदारी की. इसके बाद युगल सैनी (24 गेंदों पर 36 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 9.2 ओवर में 82 रन और कप्तान जोंटी सिद्धू (19 गेंदों पर नाबाद 23 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए नाबाद 79 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.

आईपीएल में नहीं मिला था मौका

यश ढुल ने अपनी कप्तानी में साल 2022 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीताया था. उन्होंने 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था. हालांकि, उन्हें उस सीजन में केवल चार मुकाबले खेलने का मौका मिला जिसमें वह सिर्फ 16 रन बना सके थे. 2022 से 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहने वाले ढुल को पिछले सीजन में एक भी मैच में मौका नहीं मिला और नवंबर 2024 में हुए मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा निलामी में ढुल 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ हिस्सा लिया था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर दांव नहीं लगाया. अब उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी बल्लेबाजी से सभी को जवाब दे दिया है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- VIDEO: मोहम्मद सिराज से हो गई भारी मिस्टेक, हैरी ब्रूक को मिला जीवनदान, किसी को नहीं हो रहा यकीन

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.