---Advertisement---

 
क्रिकेट

14 चौके, 3 छक्के… DPL में धमाल मचाने के बाद दलीप ट्रॉफी में भी गरजा यश ढुल का बल्ला, फिर जड़ दी सेंचुरी

Yash Dhull Century: दिल्ली के युवा बल्लेबाज यश ढुल का बल्ला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा. हाल ही में उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में दो शतक ठोका था, अब उन्होंने दलीप ट्रॉफी में भी शानदार सेंचुरी जड़ दी है.

Yash Dhull
Yash Dhull

Yash Dhull Century: 22 साल के भारतीय बल्लेबाज यश ढुल का बल्ला इन दिनों जमकर आग उगल रहा है. यश ने हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दो शतक जड़े थे. अब उन्होंने दलीप ट्रॉफी में भी एक शानदार शतक ठोक दिया है. यश ने दलीप ट्रॉफी के पहले क्वार्टरफाइनल के तीसरे दिन नॉर्थ जोन की ओर से खेलते हुए ईस्ट जोन के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 112 गेंदों पर शतक जड़ा और कुल 133 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

यश ढुल ने ठोका शतक

दलीप ट्रॉफी पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में यश ढुल ने नॉर्थ जोन की दूसरी पारी में शतक लगाया. उन्होंने ईस्ट जोन के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 112 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. दिल्ली के इस खिलाडी का यह फर्स्ट क्रिकेट में 8वां शतक रहा. यश ने मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाजों को भी नहीं छोड़ा और 157 गेंदों पर 133 रनों की पारी खेली.

---Advertisement---

अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के भी जड़े. उन्हें रियान पराग ने आउट किया. खबर लिखे जाने तक नॉर्थ जोने की टीम ने 2 विकेट पर 348 रन बना लिए हैं और 523 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. नॉर्थ जोन के कप्तान अंतिम कुमार ने भी दूसरी पारी में शतक लगाया है. दूसरे विकेट के लिए अंकित और ढुल के बीच 290 गेंद पर 240 रनों की साझेदारी हुई.

DPL 2025 में जड़े थे दो शतक

इससे पहले यश ढुल ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में अपने बल्ले से कहर बरपाया था. इस सीजन में उन्होंने सेंट्रल दिल्ली की ओर से खेलते हुए दो शानदार शतक जड़े थे. उन्होंने इस सीजन में खेले 8 मैचों में 87 की औसत से कुल 435 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 167 का रहा. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और तीन अर्धशतक लगाए. बता दें कि, यश ढुल ने अपनी कप्तानी में साल 2022 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीताया था.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: बदल गया मैच का टाइम, जानिए भारत में कितने बजे से देख पाएंगे LIVE मुकाबले?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.