वनडे वर्ल्ड कप 2027 नहीं खेले रोहित तो कौन लेगा उनकी जगह? रेस में सबसे आगे ये 2 नाम
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया है तो ऐसे में अब साल 2027 में होने वाले विश्व कप में उनकी जगह खतरे में नजर आ रही है. अगर रोहित 2027 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होते हैं तो उनकी जगह ये 2 युवा खिलाड़ी ले सकते हैं. जानें कौन?

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा के हाथों से कप्तानी जा चुकी है और युवा शुभमन गिल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. इसी के साथ साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर भी रोहित की टीम इंडिया में जगह को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. अगर उनका बल्ला आगामी मैचों में नहीं चलता है तो उन्हें मैनेजमेंट विश्व कप की रेस से बाहर भी कर सकता है. ऐसे में टीम इंडिया के पास बतौर ओपनर वनडे में उनको रिप्लेस करने के लिए 2 विकल्प सामने आ रहे हैं.
𝙏𝙝𝙚 𝙍𝙤-𝙃𝙞𝙩 𝙀𝙛𝙛𝙚𝙘𝙩 🔥
Asia Cup 2023 🏆
ICC Champions Trophy 2025 🏆
A salute to the ODI Captaincy tenure of Rohit Sharma 🫡#TeamIndia | @ImRo45 pic.twitter.com/hdj8I3zrQT---Advertisement---— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
अभिषेक शर्मा को मिलेगी वनडे में जगह?
टी20 इंटरनेशनल के नंबर 1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा वनडे में रोहित शर्मा को रिप्लेस करने के लिए बड़े दावेदार बनकर सामने आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल में कमाल का प्रदर्शन किया है. टी20 की तरह ही वनडे में भी सेलेक्टर्स अभिषेक और शुभमन गिल की जोड़ी वनेड में भी धमाल मचा सकती है. अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 24 टी20 मैचों में 36.91 की औसत से 849 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा की तरह अभिषेक भी ओपनिंग में तेज शुरुआत करने के लिए जाने जाते हैं. साल 2027 में होने वाले विश्व कप में वो टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं.
जायसवाल भी रेस में हैं शामिल
यशस्वी जायसवाल फिलहाल टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और उनका बल्ला लगातार रनों का अंबार लगा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मुश्किल दौरों पर भी भी उन्होंने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टेस्ट के बाद वनडे में भी मैनेजमेंट उनको शामिल कर सकता है. रोहित शर्मा के विकल्प के तौर पर वो वनडे में भी बेहतरीन ओपनर बन सकते हैं. टीम इंडिया के लिए उनका वनडे में डेब्यू हो चुका है लेकिन केवल एक ही मैच वो खेल पाए हैं. 25 टेस्ट मैचों के बाद जायसवाल लगभग 50 के औसत से रन बना रहे हैं. उन्होंने खेली 47 पारियों में 2245 रन बनाए हैं और इस दौरान वो 6 शतक भी लगा चुके हैं.