---Advertisement---

 
क्रिकेट

Yashasvi Jaiswal Health Update: अब कैसी है यशस्वी जायसवाल की तबीयत? सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद दिया बड़ा अपडेट

Yashasvi Jaiswal Health Update: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मुंबई के लिए खेल रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अब यशस्वी ने खुद अपने हेल्ड पर अपडेट दिया है.

Yashasvi Jaiswal Health Update
Yashasvi Jaiswal Health Update

Yashasvi Jaiswal Health Update: टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मुंबई की ओर से खेल रहे थे, जहां उन्होंने कई शानदार पारियां भी खेलीं. लेकिन बीच टूर्नामेंट उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद यशस्वी को पेट में तेज दर्द होने लगा, जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

बाद में उनका सीटी स्कैन हुआ और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी. वहीं, अब यशस्वी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने हेल्थ पर बड़ा अपडेट दिया है.

---Advertisement---

यशस्वी जायसवाल ने खुद दिया अपना हेल्थ अपडेट

यशस्वी जायसवाल ने 19 दिसंबर को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फैंस को अपना हेल्ड अपडेट दिया. उन्होंने लिखा, “मैं पिछले कुछ दिनों में मिली ढेर सारी शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं अच्छी तरह से ठीक हो रहा हूं, शानदार मेडिकल सपोर्ट के लिए आभारी हूं और मैं जल्द ही मैदान पर वापसी करने के लिए उत्सुक हूं.”

बता दें कि, यशस्वी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, जहां उन्होंने मुंबई के लिए तीन मुकाबलों में कुल 145 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक शानदार शतक भी जड़ा. हालांकि, इसके बाद वो बीमार हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में लगाया था शतक

यशस्वी जायसवाल हाल ही में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे. सीरीज के शुरुआती दो मैचों में यशस्वी का बल्ला नहीं चला था, लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने धमाकेदार शतक जड़ा. तीसरे वनडे में यशस्वी ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 89 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के निकले. यह उनके वनडे करियर का पहला शतक रहा.

बता दें कि, यशस्वी भारत के लिए अब तक 28 टेस्ट, 4 वनडे और 23 टी20I मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 2511, 171 और 723 रन बनाए हैं. उनके नाम तीनों फॉर्मेट में शतक हैं. उन्होंने टेस्ट में 7 शतक, जबकि वनडे और टी20I में 1-1 शतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- AUS vs ENG: तीसरे दिन ट्रेविस हेड ने बैजबॉल का निकाला ‘कचुमर’, ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की 356 रनों की बढ़त


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.