चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया था. आखिरी समय पर 11 फरवरी को टीम में दो बड़े बदलाव किए गए और जायसवाल को टीम से बाहर कर दिया गया. उन्हें नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा गया है. चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद जायसवाल को अब फैंस दूसरे टूर्नामेंट में खेलते हुए देख पाएंगे. कहां और किस टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे आइए आपको बताते हैं.
रणजी में खेलने उतरेंगे जायसवाल
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई की तरफ से खेलने उतरेंगे. 17 फरवरी को मुंबई का मैच विदर्भ के खिलाफ होगा. ये मैच नागपुर के के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. जायसवाल ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे. इससे पहले जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच में भी जायसवाल रणजी में खेले थे. उस मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
🚨 YASHASVI JAISWAL IN RANJI TROPHY SEMI-FINAL 🚨
– Jaiswal will be playing in the Ranji Semis for Mumbai against Vidarbha at Nagpur. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/HyPanDA5PN---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 13, 2025
हरियाणा को हरा सेमीफाइनल में पहुंची
क्वार्टर फाइनल के मैच में मुंबई ने हरियाणा को हरा सेमीफाइनल में जगह पक्की की है. मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म में वापसी करते हुए 86 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट झटके थे.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: इन 8 टीमों ने कर दिया कप्तान का ऐलान, 2 पर सस्पेंस बरकरार