Asia Cup 2025: यशस्वी जायसवाल को क्यों नहीं मिलेगी टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह? सामने आ रही ये वजह
Asia Cup 2025: यशस्वी जायसवाल उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो तूफानी बैटिंग के लिए पहचान जाते हैं. फॉर्मेट कोई भी जायसवाल के खेलने का अंदाज नहीं बदलता. हालांकि ये खिलाड़ी एशिया कप में सलेक्शन की रेस से बाहर बताया जा रहा है.

Asia Cup 2025: यशस्वी जायसवाल को भला कौन नहीं जानता. आईपीएल से पहचान बनाने के बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में धूम मचाई है. उनके आंकड़े जबरदस्त हैं. हाल में इंग्लैंड टूर पर भी जायसवाल का बल्ला गरजा था, लेकिन इन सबके बाद भी शायद वो एशिया कप 2025 नहीं खेल पाएंगे. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि एक चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है, जिसमें दावा किया गया है कि यह युवा विस्फोटक ओपनर टीम में सलेक्शन की दौड़ से बाहर है. सेलेक्टर्स संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी के साथ आगे जाना चाहती है. जायसवाल के नहीं चुने जाने खबर के पीछे एक और वजह बताई गई है. आइए जानते हैं डिटेल में.
दरअसल, एशिया कप 2025 का आगाज 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होना है. इस खास टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 अगस्त को हो सकता है. इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से दावा किया है कि विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टीम सेलेक्शन की दौड़ से बाहर किए जा सकते हैं. इस खबर ने भारतीय क्रिकेट फैंस के होश उड़ा दिए हैं.
🚨 NO YASHASVI JAISWAL IN INDIA'S T20 TEAM 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 15, 2025
– Yashasvi Jaiswal is likely not to be picked in India's Squad for Asia Cup, Jaiswal has been told by the selectors to focus on red ball cricket. (TOI). pic.twitter.com/2aAGFxYg2G
जायसवाल को लेकर क्या सोचते हैं सेलेक्टर्स?
टीओआई की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया है कि ‘भारतीय टीम संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी के साथ बने रहना चाहता है, लेकिन शुभमन गिल फिलहाल टी20 टीम में जगह बनाने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं. यहां तक कि इंग्लैंड में शानदार सीरीज खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को भी टी20 टीम में नहीं चुना जाएगा. चयनकर्ताओं ने यशस्वी जायसवाल को लाल गेंद वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है.’
By stats? Yashasvi Jaiswal.
— Halla Bob (@kalalbob25) August 15, 2025
By consistency? Yashasvi Jaiswal.
By powerplay impact? Yashasvi Jaiswal.
By real cricket fans? Yashasvi Jaiswal.
By selectors? Politics.
pic.twitter.com/pobFKmpPH6
यशस्वी जायसवाल ने टी20 में क्या किया?
जब हम यशस्वी जायसवाल के टी20 आंकड़े देखते हैं तो वो बेहद शानदार हैं. ये खिलाड़ी अब तक 23 मैचों में 36.15 की औसत और 164.32 के दमदार स्ट्राइक रेट से 440 रन बना चुका है. जिसमें 5 फिफ्टी और एक शतक शामिल है. जायसवाल ने 8 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. आखिरी बार वो 30 जुलाई 2024 को श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरे थे.
एशिया कप में कौन होगा भारत का ओपनर?
एशिया कप में भारत शायद ओपनिंग के लिए 3 विकल्प लेके चलेगा. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का चयन लगभग तय माना जा रहा है. तीसरे ओपनर के तौर पर शुभमन गिल को जगह मिल सकती है. चौथा नाम जायसवाल का ही था, जो अब इस रेस से बाहर माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: T20 WC 2026: पहले कोच और अब सेलेक्टर ने कर दिया रिजाइन, वर्ल्ड कप से पहले इस बड़ी टीम को ‘डबल झटका’
महाराष्ट्र के पूर्व ऑलराउंडर निकोलस सलदान्हा का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर