Yashasvi Jaiswal: आईपीएल 2025 के रोमांच के बीच घरेलू क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है. IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में ऐलान किया कि वह अब घरेलू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए नहीं खेलेंगे. यशस्वी अगले रणजी सीजन में गोवा की ओर से खेलते नजर आएंगे. इसके लिए उन्होंने MCA से NOC भी मांग ली है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, यशस्वी जायसवाल ने कहा कि, “ये मेरे लिए बहुत कठिन फैसला था, क्योंकि मैं जो भी हूं, वह मुंबई की वजह से ही हूं. इस शहर ने ही मुझे क्रिकेटर बनाया. इसके लिए मैं जीवनभर MCA का आभारी रहूंगा.”
लेकिन फैंस के मन में सवाल है कि यशस्वी ने आखिर क्यों मुंबई का साथ छोड़ा? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यशस्वी जायसवाल की टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ नहीं बन रही थी, जिसकी वजह से उन्होंने ये फैसला लिया. इसके अलावा, कयास लगाए जा रहे हैं कि गोवा ने उन्हें कप्तानी ऑफर की, इसलिए उन्होंने टीम बदलने का फैसला किया. हालांकि, यशस्वी अकेले नहीं हैं जिन्होंने मुंबई छोड़ा है. इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर, सिद्धेश लाड, वसीम जाफर और मुनाफ पटेल भी दूसरी टीमों के लिए खेल चुके हैं.