इंग्लैंड में जमकर कूटे रन, फिर भी नहीं मिल रहा एशिया कप का ‘टिकट’, कब होगी इन 2 खिलाड़ियों की सुनवाई?
Asia Cup 2025: इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले 2 खिलाड़ियों की एशिया कप की टीम में जगह नहीं बन पा रही है. मैनेजमेंट टी20 में इन दोनों को ही फिलहाल स्क्वाड में शामिल करने पर विचार नहीं कर रहा है.

Asia Cup 2025: इंग्लैंड के दौरे पर युवा टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की. इस सीरीज में युवा भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी नहीं खली. इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा एशिया कप होगा. टूर्नामेंट के लिए जल्द ही बोर्ड की तरफ से स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया जाएगा लेकिन सामने आ रही खबरों के मुताबिक मैनेजमेंट ऐसे 2 खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं देगा जिन्होंने इंग्लैंड में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं थी.
No Yashasvi Jaiswal in India's T20 plans.
– Yashasvi Jaiswal are not part of the India's T20 plan [Indian Express]
36 average 165 strike rate just to hear hes't in T20 plans.
shameful decision BCCI. pic.twitter.com/LBT5VDzs88---Advertisement---— Muffadal Perody (@Dhruv_Thakur___) August 12, 2025
जायसवाल के लिए नहीं बन रही टी20 में जगह
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू के बाद से ही टीम इंडिया के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जायसवाल की टी20 टीम इंडिया में जगह नहीं बन पा रही है और सेलेक्टर्स उनको अभी टी20 में जगह देने के विचार में भी नहीं है. उन्होंने टीम के लिए आखिरी टी20 मुकाबला साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए अब तक 23 मैचों की 22 पारियों में 36.15 की शानदार औसत से 723 रन बनाए हैं. साथ ही वो एक शतक भी जड़ चुके हैं. फिलहाल टी20 में टीम इंडिया के पास अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के रूप में 2 ओपनिंग बल्लेबाज हैं. इसी के चलते जायसवाल टीम में फिट नहीं हो पा रहे हैं.
पंत के लिए भी नहीं है टी20 फ्यूचर प्लान
टेस्ट में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे ऋषभ पंत फिलहाल तो इंजर्ड हैं लेकिन मैनेजमेंट का उनको टी20 टीम में शामिल करने का कोई प्लान नहीं है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वो टीम इंडिया के लिए प्रमुख विकेटकीपर के तौर पर खेले थे लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 66 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए केवल 23.25 की औसत से ही रन बनाए हैं. टी20 के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इसी के साथ बैकअप ओपनर के तौर पर ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा में लड़ाई चल रही है.