---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: लीड्स में यशस्वी जायसवाल ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, सेंचुरी ठोक बनाए दो बड़े रिकॉर्ड

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार शतक ठोका है. उन्होंने 144 गेंदों का सामन करते हुए अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक पूरा किया. इसी के साथ वह इंग्लैंड में अपनी पहली ही टेस्ट पारी में शतक जमाने वाले पांचवे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

IND vs ENG, Yashasvi Jaiswal Century: इंग्लैंड की धरती पर भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक ठोक दिया है. लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जायसवाल ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 101 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 144 गेंदों का सामना करते हुए सेंचुरी लगाई और अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक पूरा किया. इस शतक के साथ ही यशस्वी ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है. इस मैच में ओपनिंग करने उतरे 23 साल के यशस्वी जायसवाल ने शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में नजर आए. उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. उन्होंने पहले 96 गेदों पर अर्धशतक पूरा किया और फिर शतक लगाकर इतिहास रच दिया.

---Advertisement---

जायसवाल ने 144 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से शतक पूरा किया. इस शतक के साथ ही जायसवाल ने इतिहास रच दिया है. वह लीड्स के मैदान पर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय ओपनर बन गए हैं. उनसे पहले कोई और भारतीय ये कमाल नहीं कर पाया है.

दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

इसके अलावा, यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड की धरती पर अपनी पहली ही पारी में शतक लगाने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. आखिरी बार यह कारनामा मुरली विजय ने साल 2014 में करके दिखाया था. वहीं, सौरव गांगुली ने 1996 में 131 रन की दमदार पारी खेली थी. यानी 11 साल बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने इंग्लैंड की सरजमीं पर यह कारनामा करके दिखाया है.

इंग्लैंड में अपने पहले टेस्ट पारी में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

रनबल्लेबाजजगहसाल
146मुरली विजयट्रेंट ब्रिज2014
133विजय मांजरेकरहेडिंग्ले1952
131सौरव गांगुलीलॉर्ड्स1996
129*संदीप पाटिलओल्ड ट्रैफर्ड1982
101यशस्वी जायसवालहेडिंग्ले2025

ये भी पढ़ें- SL vs BAN 1st Test: चौथे दिन बांग्लादेशियों ने मचाई तबाही, हार से बचने के लिए श्रीलंका को करना होगा ये काम

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.