‘थोड़ा करियर पर भी…’ यशस्वी जायसवाल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर वायरल, फैंस ने लगा दी क्लास
IPL 2025 में खराब फॉर्म के बीच यशस्वी जासवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को देख फैंस भड़क गए और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया.

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इन दिनों सुर्खियों में हैं. IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे यशस्वी ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में मुंबई को छोड़ गोवा में जाने का फैसला किया है. अगले सीजन वह गोवा की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन इस बार वह अपने फैसले नहीं, बल्कि एक पर्सनल पोस्ट को लेकर चर्चा में है. आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बीच यशस्वी ने एक ऐसा पोस्ट कर दिया कि सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स की बाढ़ आ गई.
यशस्वी ने रूमर्ड गर्लफेंड के साथ शेयर की तस्वीर
दरअसल, यशस्वी जासवाल ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड मैडी हैमिल्टन और एक दोस्त के साथ नजर आ रहे हैं. पोस्ट में उन्होंने कैप्शन लिखा, “समय बीत सकता है, लेकिन रिश्तों का बंधन नहीं. ऐसे पलों के लिए आभारी हूं.”
बस फिर क्या था, फैंस ने इस पोस्ट पर कमेंट्स की झड़ी लगा दी. यशस्वी के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, “भाई थोड़ा करियर पर भी ध्यान दे दो.” वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “अब समझ आया डाउनफॉल का असली कारण.” इतना ही नहीं कुछ ने ये भी कह दिया कि इसी ‘चक्कर’ की वजह से यशस्वी का फॉर्म गड़बड़ है.
View this post on Instagram---Advertisement---



आईपीएल 2025 में फ्लॉप प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल का बल्ला अभी तक खामोश रहा है. यशस्वी इस सीजन में अब तक 3 मैचों में सिर्फ 34 रन बनाए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में यशस्वी मात्र एक रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद, केकेआर के खिलाफ उन्होंने 29 रन बनाए. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में फिर फ्लॉप रहे और 4 रन बनाकर पवेलियन चले गए. इस सीजन के लिए राजस्थान फ्रेंचाइजी ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन वह अब तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं.
ये भी पढ़ें- LSG vs MI: हार्दिक पांड्या का बड़ा धमाका, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान