SMAT 2025 में आया यशस्वी जायसवाल का ‘तूफान’, ताबड़तोड़ शतक ठोक खटखटाया टी20 टीम इंडिया का दरवाजा
Syed Mushtaq Ali trophy 2025: मुंबई के लिए खेलते हुए यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर गरजा है. उन्होंने घरेलू टी20 टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही उन्होंने टी 20 टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी भी पेश कर दी है. उन्होंने कितनी गेंदों में शतक पूरा किया है. आइए आपको भी बताते हैं.
Syed Mushtaq Ali trophy 2025: टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया है. हरियाणा के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए जायसवाल ने नॉकआउट मुकाबले में अपना दम दिखाया. 239 रनों को चेज करते हुए जायसवाल का बल्ला आग उगलता हुआ नजर आया. उन्होंने पारी में 16 चौके और 1 छक्के के साथ 50 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए. उनकी इस बेहतरीन पारी के दम पर मुंबई ने बड़े रन चेज को बड़ी ही आसानी से 15 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. इस धमाकेदार पारी के दम पर जायसवाल ने टी20 टीम इंडिया में एंट्री के लिए भी दावेदारी पेश कर दी है.
Century for Yashasvi Jaiswal 🔥💗
Another reminder that if there ever has to be a poster boy, it should be Yashasvi Jaiswal. He’s the only true all format batter India has right now. Hope BCCI realizes this soon. pic.twitter.com/bZO0qX3QUG---Advertisement---— . (@kadaipaneer_) December 14, 2025
टी20 टीम इंडिया के लिए ठोकी दावेदारी
यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए अभी केवल टेस्ट में ही खेलते हैं. हाल ही में शुभमन गिल की इंजरी के चलते उनको वनडे में खेलने का मौका मिला था. सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में उन्होंने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था. अब सैयद मुश्ताक में शतक जड़ते हुए उन्होंने टी20 टीम इंडिया में एंट्री के लिए दरवाजा खटखटा दिया है. शुभमन गिल की फॉर्म टीम इंडिया के लिए परेशानी बनी हुई है ऐसे में जायसवाल को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले 22 टी20 मैचों में 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं.
सरफराज-जायसवाल ने मुंबई को जिताया मैच
हरियाणा और मुंबई के बीच हुए मैच में मुंबई ने 4 विकेट से बाजी मार ली है. पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी हरियाणा की टीम ने 237 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी मुंबई की टीम को जायसवाल और रहाणे ने तूफानी शुरुआत दिलाई. रहाणे ने 10 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली लेकिन जायसवाल का बल्ला इसके बाद भी नहीं रुका. अंत में उनको सरफराज खान का साथ मिला. सरफराज ने इस मैच में 25 गेंदों का सामना करते हुए 64 रनों की जबरदस्त पारी खेली. मुंबई की टीम ने 6 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली.