---Advertisement---

 
क्रिकेट

Yashasvi Jaiswal: पृथ्वी शॉ की राह पर निकलने वाले थे यशस्वी जायसवाल, अब अचानक मार लिया यू टर्न, लिया बड़ा फैसला

Yashasvi Jaiswal: बाएं हाथ के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल अब घरेलू क्रिकेट मुंबई के लिए ही खेलेंगे. उन्होंने NOC वापस ले ली है. इस तरह वो पृथ्वी शॉ की राह पर नहीं गए.

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड टूर पर टीम इंडिया के लिए खेल रहे यशस्वी जायसवाल अचानक चर्चा में आ गए हैं. वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ की राह पर चलने वाले थे, लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने अपने फैसले से अचानक यू टर्न मार लिया है. जायसवाल का ये फैसला घरेलू टीम से जुड़ा है. जायसवाल ने पिछले दिनों अपनी स्टेट टीम बदलने का फैसला किया था. इसके लिए उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से NOC भी मांगी थी, लेकिन अब खबर आई है कि वो मुंबई के लिए ही खेलना जारी रखेंगे.

मुंबई के लिए लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पृथ्वी शॉ ये टीम छोड़ चुके हैं. लगातार मौके नहीं मिलने के चलते शॉ ने पिछले दिनों एमसीए से दूसरे राज्य के लिए खेलने की मंजूरी मांगी थी. उनके अनुरोध को मंजूरी भी दे दी गई है. शॉ की तरह ही जायसवाल भी यह कदम उठाना चाह रहे थे, उन्हें दूसरे राज्य की टीमों की तरफ से खेलने का ऑफर मिला था, लेकिन अब जायसवाल ने साफ कर दिया कि वो मुंबई को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे.

---Advertisement---

MCA की तरफ से क्या कहा गया?

एमसीए की तरफ से जानकारी दी गई है कि ‘शीर्ष परिषद ने एनओसी वापस लेने को मंजूरी दे दी है.  यशस्वी जायसवाल ने इससे पहले दूसरे राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए इसका अनुरोध किया था. वह हालांकि अब मुंबई के लिए खेलना जारी रखेंगे’.

मुंबई ने यशस्वी जायसवाल को सबकुछ दिया

 23 साल के बल्लेबाज जायसवाल ने इसी साल अप्रैल में मुंबई क्रिकेट संघ से किसी अन्य राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए एनओसी मांगी थी. उस फैसले से फैंस हैरान थे. मुंबई वही टीम है, जिसने जायसवाल को नाम, पैसा, शोहरत सब कुछ दिया है. मुंबई के लिए खेलते हुए ही जायसवाल ने टीम इंडिया का सफर तय किया है. आज वो भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हैं. उनका अब तक का सफर शानदार रहा है.

कड़ी मेहनत के दम पर बने क्रिकेटर, आज है टीम इंडिया के स्टार

बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल यूपी के बदोही से आते हैं. वो बहुत छोटी उम्र में मुंबई आ गए थे. क्रिकेटर बनने का जुनून था. इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की. कड़ी मेहनत के दम पर इस खिलाड़ी ने साल 2019 में मुंबई के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. फिर एक साल के अंदर ही भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला. फिर आईपीएल में जलवा दिखाया. इसके बाद वो मौका आया जिसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की थी. साल 2023 में जायसवाल को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया. तब से लेकर अब तक वो 20 टेस्ट, 23 टी20 और एक वनडे खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 820 रन…126 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त, जो IPL 2025 में था फ्लॉप, अब उसने इंग्लैंड में बनाया गेंदबाजों का बनाया ‘भूत’

IND vs ENG: शुभमन गिल ने ढूंढ लिया जीत का फॉर्मूला! 3 खिलाड़ियों की एंट्री से टीम इंडिया होगी सॉलिड

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.