Year Ender 2025: इन 5 खिलाड़ियों की गेंदबाजी के आगे बल्लेबाजों ने टेके घुटने, झटके साल में सबसे ज्यादा विकेट
Year Ender 2025: साल 2025 कुछ खिलाड़ियों के लिए बेहद शानदार रहा है. शुभमन गिल समेत कुछ प्लेयर्स ने बल्ले से तबाही मचाई और रनों की बारिश की. उसी तरह से कुछ खिलाड़ी अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर विकेट की झड़ी लगाने में सफल हुए. आइए साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डालते हैं.
Year Ender 2025: क्रिकेट फैंस के लिए साल 2025 काफी शानदार साबित हुआ है. गेंदबाजों का इस साल बोलबाला रहा है और उन्होंने खूब विकेट अपने नाम किए हैं. कुछ ऐसे गेंदबाज हैं, जो टेस्ट, वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय मिलाकर साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट झटकने में सफल हुए. आइए 5 गेंदबाजों पर नजर डालते हैं, जिनके आगे बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और वो 2025 में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले खिलाड़ी बन गए.
1. जैकब डफी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी का साल 2025 बेहद शानदार रहा. उन्होंने इस साल टेस्ट, वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय मिलाकर कुल 81 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 17.11 का है. उन्होंने 2025 में 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. वो इस साल को कभी नहीं भूल पाएंगे.
2. ब्लेसिंग मुजर्बानी
जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजर्बानी ने 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस साल कुल 31 मैच खेले और इसमें 65 विकेट अपने नाम करने में सफल हुए हैं. उन्होंने 27.58 के औसत से गेंदबाजी की है. इस साल उन्होंने 3 बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup में सिलेक्शन के बाद स्टार खिलाड़ी ने मचाई तबाही, भारतीय वनडे टीम में वापसी की ठोकी दावेदारी
3. मैट हेनरी
न्यूजीलैंड के जैकब डफी के अलावा मैट हेनरी ने भी अपनी गेंदबाजी से महफिल लूटी है. उन्होंने साल 2025 में 27 मैच खेले और वो 65 विकेट हासिल किए हैं. उनका गेंदबाजी आउट 16.87 का रहा है. उन्होंने इस साल 3 फोर विकेट हॉल और 3 बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किए.
4. अली दाऊद
बहरीन के अली दाऊद ने टेस्ट, वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय मिलाकर साल 2025 में कुल 37 मैचों में हिस्सा लिया है. इसमें वो 63 विकेट झटकने में सफल हुए हैं. उनका गेंदबाजी औसत इस साल मात्र 11.28 का रहा है और उन्होंने 3 बार फोर विकेट हॉल अपने नाम किया और एक 5 विकेट हॉल झटका.
5. कुलदीप यादव
टॉप 5 में एक ही भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव हैं. उन्होंने साल 2025 में कुल 25 मैचों में हिस्सा लिया और 60 विकेट झटकने में सफल हुए. उनका गेंदबाजी औसत 20.48 का रहा. उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया.