---Advertisement---

 
क्रिकेट

Year Ender 2025: इस साल इन 5 क्रिकेटरों के घर गूंजी शहनाई, लाइफ पार्टनर संग हुई नई पारी की शुरुआत

Year Ender 2025: साल 2025 में कई क्रिकेटरों ने सगाई की है तो वहीं कुछ शादी के बंधन में बंधे हैं. इन क्रिकेटर्स ने मैदान पर अपने प्रदर्शन से टीमों को जीत दिलाई ही हैं लेकिन साथ ही इन्होंने मैदान से बाहर भी किसी का दिल जीता है, जिसके साथ अब वो पूरी लाइफ बिताने के लिए तैयार हैं. तो चलिए आपको भी बताते हैं कि किन क्रिकेटर्स के घर इस साल शहनाई की गूंज सुनाई दी है.

cricketers tied knots or got engaged in 2025
cricketers tied knots or got engaged in 2025

Year Ender 2025: साल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. इस साल को खत्म होने में महज कुछ दिनों का इंतजार ही रह गया है. हर क्षेत्र में लोगों के लिए ये साल काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. कुछ ऐसा ही नजारा इस साल क्रिकेटर्स के साथ भी देखने को मिला. क्रिकेट के मैदान पर धूम मचाने के अलावा कुछ क्रिकेटर इस साल अपनी जिंदगी में नई पारी की शुरुआत करते हुए भी नजर आए. भारत के स्टार खिलाड़ी कुलदीप यादव से लेकर रिंकू सिंह ने लाइफ पार्टनर के साथ सगाई रचाई. तो चलिए आपको भी बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनके घर इस साल शहनाई बजी है. 

इस साल सगाई या शादी करने वाले क्रिकेटर

रिंकू सिंह

भारत के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने साल 2025 में समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई की. लखनऊ में 8 जून 2025 में उनकी ग्रैंड सगाई का आयोजन हुआ था. नवंबर के महीने में उनका शादी करने का प्लान भी था लेकिन रिंकू के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए इस साल शादी को टाल दिया. अब अगले साल फरवरी के महीने में दोनों की शादी की खबर सामने आ रही है. 

कुलदीप यादव

टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी 2025 में सगाई की है. वो अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से 4 जून को सगाई के बंधन में बंधे. इसी साल उनकी शादी भी होने वाली थी लेकिन बिजी क्रिकेट शेड्यूल के चलते इस साल उनकी शादी नहीं हो पाई. साल 2026 में वो शादी कर सकते हैं. 

---Advertisement---

अर्जुन तेंदुलकर

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी इस सगाई की है. उन्होंने अपने बचपन की दोस्त सानिया चंडोक के साथ अगस्त 2025 में सगाई की. दोनों परिवार इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. दोनों के परिवार बेहद ही करीबी हैं और सालों से एक दूसरे को जानते हैं. अभी तक दोनों की शादी की तारीख सामने नहीं आई है.

ललित यादव

साल 2024 में सगाई करने के बाद ललित यादव ने साल 2025 में शादी की थी. उनकी वाइफ मुस्कान यादव साइंस की टीचर हैं. दोनों 9 फरवरी 2025 को शादी के बंधन में बंधे थे. ललित यादव ने भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है लेकिन वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. 

राशिद खान

अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने साल 2025 में दूसरी शादी की है. उन्होंने इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया के जरिए की थी. नीदरलैंड में एक लॉन्च इवेंट में के दौरान उनकी वाइफ की तस्वीर काफी वायरल हुई थी. इससे पहले साल 2024 में उन्होंने पहली शादी की थी.

ये भी पढ़िए-SMAT 2025 Final में आमने-सामने होंगी ये 2 टीमें, जानें कब और कहा देख पाएंगे फ्री स्ट्रीमिंग


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.