Year Ender 2025: शानदार युग का हुआ अंत! इस साल इन 10 दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
Year Ender 2025: साल 2025 में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. कुछ ने अपनी बढ़ती उम्र के कारण संन्यास लिया तो कईयों ने अपने फैसलों से सबको चौंकाया. यहां जानिए ऐसे 10 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया.
Year Ender 2025, 10 Players Who Retired: साल 2025 क्रिकेट फैंस के लिए काफी इमोशनल रहा. इस साल कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा और अपने शानदार करियर पर विराम लगाया. किसी ने उम्र के चलते संन्यास का फैसला लिया, तो किसी ने नई प्राथमिकताओं के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई ली. आइए जानते हैं उन 10 बड़े सितारों के बारे में, जिन्होंने 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया.
साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 10 खिलाड़ी
1. मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने साल की शुरुआत में 38 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान किया. करीब 14 साल लंबे करियर में उन्होंने 47 टेस्ट, 198 वनडे और 122 टी20 मैच खेले और कई यादगार पारियां खेलीं. वह न्यूजीलैंड के लिए वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
2. चेतेश्वर पुजारा
भारत की टेस्ट बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने करीब डेढ़ दशक के लंबे करियर को अलविदा कहा. भारत के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 7,195 रन बनाए, जिसमें 19 शतक शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने 5 वनडे भी खेले. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 WTC फाइनल खेला था.
3. तमीम इकबाल
बांग्लादेश के दिग्गज ओपनर तमीम इकबाल का संन्यास ने पहले जुलाई 2023 में रिटायरमेंट लिया था, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के अनुरोध पर 24 घंटे के अंदर वापसी कर ली. आखिरकार जनवरी 2025 में उन्होंने हमेशा के लिए संन्यास ले लिया. तमीम ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 खेले. तमीम बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन (15,192) बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
4. दिमुथ करुणारत्ने
श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. खास बात यह रही कि उन्होंने अपने करियर का 100वां टेस्ट भी इसी दौरान पूरा किया. करुणारत्ने ने टेस्ट में 16 शतकों के साथ 7,222 रन और वनडे में 1,316 रन बनाए.
5. ऋद्धिमान साहा
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. एमएस धोनी की कप्तानी में कई साल बिताने के बाद, साहा का टेस्ट करियर धोनी के संन्यास के बाद शुरू हुआ. वह नवंबर 2014 में आखिरी बार भारत के लिए खेले. अपने करियर में उन्होंने 40 टेस्ट और 9 वनडे मुकाबले खेले.
6. निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन ने जून में महज 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 61 वनडे और 106 टी20 मैच खेले. पूरन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद दुनिया भर के फ्रेंचाइजी लीगों में खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- U19 Asia Cup 2025: सेमीफाइनल में इस टीम से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें प्लेइंग XI, हेड टू हेड समेत LIVE स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स
7. पीयूष चावला
भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला ने जून में संन्यास का ऐलान किया. करीब 20 साल लंबे अंतर्राष्ट्रीय करियर पर विराम लगाया. उन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले और कुल 43 विकेट लिए.
8. क्रिस वोक्स
इंग्लैंड के भरोसेमंद ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने सितंबर में संन्यास की घोषणा की और अपने 15 साल के शानदार करियर का अंत किया. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट में 2,034 रन बनाए और 192 विकेट लिए. जबकि 122 वनडे मैचों में 1,524 रन बनाए और 173 विकेट झटके. वहीं, 33 टी20 में वोक्स ने 31 विकेट अपने नाम किए.
9. हेनरिक क्लासेन
साउथ अफ्रीका के दमदार विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टी20 लीग क्रिकेट पर फोकस करने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. अपने करियर में उन्होंने 60 वनडे, 58 टी20 और 4 टेस्ट मुकाबले खेले.
10. अमित मिश्रा
भारत के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी सितंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपने करियर में 76 टेस्ट, 64 वनडे और 16 टी20 खेले और कुल 156 विकेट हासिल किए. वे आईपीएल में तीन हैट्रिक लेने वाले एकलौते गेंदबाज हैं.