---Advertisement---

 
क्रिकेट

Year Ender 2025: विराट कोहली से लेकर जो रूट तक… इस साल टूटे ये 10 बड़े रिकॉर्ड

Year Ender 2025: साल 2025 क्रिकेट के लिए रिकॉर्ड्स भरा रहा. इस साल क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे रिकॉर्ड बने और टूटे, जो कभी नामुमकिन लगते थे. विराट कोहली और जो रूट जैसे खिलाड़ियों ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो लंबे समय तक याद रखे जाएंगे. यहां जानिए 2025 में टूटे टॉप-10 क्रिकेट रिकॉर्ड्स.

Virat Kohli-Joe Root
Virat Kohli-Joe Root

Year Ender 2025, Top 10 Cricket Records Broken: साल 2025 क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक रहा. इस साल कई दिग्गज खिलाड़ियों ने ऐसे कारनामे कर दिखाए, जो पहले नामुमकिन लगते थे. विराट कोहली, जो रूट, यशस्वी जायसवाल और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों ने ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो लंबे समय तक याद रखे जाएंगे. इस दौरान मैदान पर कई रिकॉर्ड बने और टूटे. तो चलिए एक नजर डालते हैं 2025 में टूटे टॉप-10 क्रिकेट रिकॉर्ड्स पर, जिसने सबको हैरान कर दिया.

1. विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस साल अपने वनडे करियर का 52वां शतक जड़ा. इसी के साथ कोहली क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाए थे.

---Advertisement---

2. जो रूट ने टेस्ट में बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में तीन ऐसे रिकॉर्ड बना लिए हैं, जो सचिन तेंदुलकर भी अपने करियर में हासिल नहीं कर पाए थे. हालांकि, सचिन अब भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रूट ने लगातार 12 टेस्ट मैचों में 50 से ज्यादा रन बनाए. सचिन का बेस्ट रिकॉर्ड 10 टेस्ट का था. रूट की यह निरंतरता 2016-17 के दौरान देखने को मिली.

3. एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक

2024 में लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ रूट ने कमाल कर दिया. पहली पारी में 143 और दूसरी में 103 रन. सचिन ने भले ही 51 टेस्ट शतक लगाए हों, लेकिन वे कभी एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक नहीं लगा पाए.

---Advertisement---

4. टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच

जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. उनके नाम 213 कैच हैं, जबकि सचिन ने 200 टेस्ट में कुल 115 कैच पकड़े थे.

5. इंग्लैंड ने टी20 इंटरनेशनल में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने 304/2 रन बना दिए. यह किसी फुल मेंबर टीम का अब तक का सबसे बड़ा टी20 इंटरनेशनल स्कोर है. हालांकि, इंग्लैंड से पहले जिम्बाब्वे (344/4 vs गाम्बिया, 2024) और नेपाल (314/3 vs मंगोलिया, 2023) ने टी20 इंटरनेशनल में 300 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं.

6. यशस्वी जायसवाल ने कर ली डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी

भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन नाबाद 173 रन ठोककर इतिहास रच दिया. जायसवाल का यह 7वां टेस्ट शतक था. इनमें से 5 शतकीय पारियों में उन्होंने 150+ बनाए. इसी के साथ यशस्वी 24 साल से भी उम्र में 150+ की 5 पारियां खेलने वाले 2000 के बाद पहले खिलाड़ी बने. इस उम्र में उनसे ज्यादा 150+ पारियां सिर्फ डॉन ब्रैडमैन ने खेली थीं, जिन्होंने 1930-32 के बीच 8 बार ये कारनामा किया था.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: अहमदाबाद में रहता है टीम इंडिया का दबदबा, देखें इस मैदान पर भारत का टी20 रिकॉर्ड

7. विराट कोहली बने वनडे में 14,000 रन बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी

23 फरवरी 2025 को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में विराट कोहली ने वनडे में अपने 14,000 रन पूरे कर लिए. उन्होंने सिर्फ 287 पारियों में यह मुकाम हासिल किया. कोहली ने यह रिकॉर्ड नाबाद 100 रन बनाकर पूरा किया, जो उनका 51वां वनडे शतक था. कोहली ने सचिन से 53 कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने सबसे कम गेंदों में भी 14,000 रन पूरे किए और सचिन को पीछे छोड़ दिया.

8. मिचेल स्टार्क ने पूरे किए 400 टेस्ट विकेट

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलते हुए इतिहास रच दिया. इस मैच में स्टार्क ने पहले ही ओवर में 3 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. मिकाइल लुईस को आउट कर पूरा किया 400वां टेस्ट विकेट पूरा किया.

इसके साथ ही स्टार्क, शेन वार्न, मैकग्राथ और नाथन लियोन के बाद 400 विकेट लेने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बने. इतना ही नहीं उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में 5 विकेट झटके, जो टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 5 विकेट हॉल रहा.

9. इंग्लैंड की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत

साउथेम्प्टन में खेले गए तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 342 रनों से हरा दिया. यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 414 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 72 रन पर ऑलआउट हो गई.

10. इब्राहिम जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

इब्राहिम जादरान ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ 177 रनों की तूफानी पारी खेली, जो उनका सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया. इस ऐतिहासिक पारी के साथ जादरान वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में शतक बनाने वाले एकमात्र अफगान बल्लेबाज भी बन गए.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: महज 100 रुपये में मिलेगा स्टेडियम में मैच देखने का मौका, जानें कैसे खरीदें टिकट


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.