---Advertisement---

 
क्रिकेट

Year Ender 2025: विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक… इस साल इन 10 भारतीय क्रिकेटरों ने लिया संन्यास

Year Ender 2025: साल 2025 में कई भारतीय क्रिकेटरों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. एक तरफ विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों ने इस साल टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सबको चौंका दिया, तो वहीं कई भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया.

Rohit Sharma-Virat Kohli
Rohit Sharma-Virat Kohli

Year Ender 2025: साल 2025 अब खत्म होने की कगार पर है. यह साल भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी इमोशनल रहा और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. वहीं, टी20I से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया.

हालांकि, रोहित और कोहली अभी वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं और दोनों का लक्ष्य 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलना है. तो आइए नजर डालते हैं उन 10 भारतीय खिलाड़ियों पर, जिन्होंने साल 2025 में क्रिकेट से संन्यास लिया.

---Advertisement---

1. विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. वहीं, कोहली ने जून 2025 में इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह कर सबको चौंका दिया. वह टेस्ट में 10,000 रन के आंकड़े से ज्यादा दूर नहीं थे.

2. रोहित शर्मा

कोहली की तरह पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया. इससे पहले हिटमैन ने भी 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद इस छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.

---Advertisement---

3. चेतेश्वर पुजारा

भारत के भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाज रहे चेतेश्वर पुजारा ने अगस्त में सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया और करीब डेढ़ दशक के लंबे करियर पर विराम लगा दिया. वह काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और उनका आखिरी टेस्ट 2023 का WTC फाइनल रहा.

4. ऋद्धिमान साहा

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 2025-26 घरेलू सीजन शुरू होने से पहले सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा की. साहा ने 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और नवंबर 2014 में आखिरी बार भारत के लिए खेला.

5. अमित मिश्रा

भारतीय अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 43 साल की उम्र में सितंबर 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल और IPL दोनों में अपने शानदार करियर का अंत कर दिया.

6. पीयूष चावला

भारत के एक और अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL दोनों से रिटायरमेंट ले लिया. इसी के साथ 37 साल के चावला का करीब 20 साल लंबे अंतर्राष्ट्रीय करियर पर खत्म हो गया. हालांकि, इससे उनके लिए ILT20 खेलने का रास्ता खुल गया.

7. वरुण आरोन

भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने जनवरी में झारखंड के लिए विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर होने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

8. मोहित शर्मा

पूर्व दिल्ली कैपिटल्स तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने मिनी ऑक्शन से ठीक पहले सभी फॉर्मेट और IPL से संन्यास ले लिया.

9. ऋषि धवन

लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर ऋषि धवन ने आखिरकार व्हाइट-बॉल क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला किया.

10. कृष्णप्पा गौतम

कर्नाटक के स्टार खिलाड़ी 2025 में अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू दोनों स्तरों पर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. इसी के साथ उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 14 साल के लंबे करियर को विराम दे दिया है.

ये भी पढ़ें- टेम्बा बावुमा ने ‘बौना’ कहे जाने पर किया बड़ा खुलासा, कहा- पंत और बुमराह ने मांगी थी माफी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.