‘पिता की तरह बैटिंग करते हैं…’, अर्जुन तेंदुलकर को लेकर योगराज सिंह ने दिया बड़ा बयान
Arjun Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के लिए खेल रहे हैं, जहां वह अपने प्रदर्शन से कुछ खास नहीं कर सके. इसी बीच युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने उनकी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Yograj Singh on Arjun Tendulkar: भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर अपने बयानों को चलते सुर्खियों में रहते हैं. योगराज ने हाल ही में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि अर्जुन अपने पिता सचिन की तरह बैटिंग करते हैं, लेकिन घरेलू स्तर पर कोचों ने उनकी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. वहीं, जब वह खुद अर्जुन को ट्रेनिंग दे रहे थे, तब उनकी बल्लेबाजी देखकर उनको उनके पिता की याद आ गई.
योगराज सिंह ने अर्जुन को लेकर दिया बड़ा बयान
योगराज सिंह ने हाल ही में रवि बिष्ट को दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन तेंदुलकर को लेकर बड़ा बयान दिया. योगराज ने कहा, “आप सिर्फ उसकी बॉलिंग पर क्यों ध्यान दे रहे हैं, जबकि असल में वह एक बल्लेबाज हैं. जब इतने सारे कोच मौजूद हैं, तो वे क्या कर रहे हैं? उसकी बैटिंग पर काम क्यों नहीं करवा रहे.”
उन्होंने आगे कहा, “जब अर्जुन रणजी ट्रॉफी से पहले उनके पास ट्रेनिंग के लिए आए थे, तो वह करीब 12-13 दिन उनके साथ रहे. मैंने उसका स्वागत किया. सचिन तेंदुलकर ने मुझसे उसका ख्याल रखने को कहा और मैंने उनसे कहा कि चिंता मत करो. एक दिन, उसे बॉल लगी और हम उसे डॉक्टर के पास ले गए और वह ठीक था. इसलिए, मैंने उससे कहा कि वह बैटिंग करने के लिए पैड पहन ले.”
अर्जुन तेंदुलकर एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं – योगराज
योगराज ने कहा, “उसने मुझसे कहा कि वे उसकी बैटिंग पर फोकस नहीं करते. इसलिए, मैंने कहा कि हम देखेंगे क्योंकि मैंने उसे पहले बैटिंग करते नहीं देखा था. नेट्स में, वह हर जगह बाउंड्री मार रहा था और फिर मैंने उसके कोच से पूछा कि उसे बैटिंग क्यों नहीं दी गई.”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने उससे यह भी कहा कि वह बहुत अच्छी क्वालिटी का बैटर है, वह वैसे ही बैटिंग कर रहा था जैसे उसके पिता करते थे. मैंने सुनिश्चित किया कि वह रोजाना 2-3 घंटे बैटिंग करे और रणजी ट्रॉफी डेब्यू में उसने शतक बनाया.”
Yograj Singh said – "Arjun Tendulkar should focus on batting, he's a quality batter, he bats like Great Sachin Tendulkar".
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) January 2, 2026
'Bats like Sachin, I think he might be joking' 🧐
– What's your take 🤔 pic.twitter.com/KJxjlyvMWM
अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर
26 साल के अर्जुन तेंदुलकर ने साल 2022-23 रणजी सीजन में डेब्यू किया था और नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. अर्जुन एक लेफ्ट आर्म पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और उन्होंने अब तक 22 फर्स्ट क्लास, 21 लिस्ट-ए और 29 टी20 मुकाबले खेले हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में अर्जुन ने 21.37 की औसत से 620 रन बनाए और 48 विकेट झटके हैं. वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में अर्जुन के नाम 146 रन और 25 विकेट दर्ज हैं.
इसके अलावा, अर्जुन ने टी20 क्रिकेट में 22.97 की औसत से 35 विकेट चटकाए हैं और 13.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं. बता दें कि, गोवा की टीम अब अर्जुन को ज्यादा बैटिंग के मौके दे रही है और सैयद मुश्ताक अली, विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में बतौर ओपनर आजमा रही है. वह अब आईपीएल 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते नजर आएंगे.