शुभमन गिल की टी20 विश्व कप से हुई छुट्टी पर भड़क उठे योगराज सिंह, सिलेक्टर्स पर खड़े किए सवाल
Yograj Singh on Shubman Gill: टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड से शुभमन गिल के बाहर होने पर योगराज सिंह काफी नाराज नजर आ रहे हैं. उन्होंने सिलेक्टर्स से इसको लेकर कड़े सवाल किए हैं. टी20 इंटरनेशनल में लगातार फ्लॉप होने के बाज गिल को स्क्वाड से बाहर किया गया था. ऐसे में योगराज सिंह का इस मामले पर क्या कहना है आइए जानते हैं.
टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. एशिया कप के लिए उनको टी20 टीम में शामिल किया गया था और सीधा उपकप्तान बना दिया गया था लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा. गिल के लगातार फ्लॉप होने के चलते आगामी न्यूजीलैंड सीरीज और टी20 विश्व के लिए उनको टीम में शामिल नहीं किया गया. इस मामले पर अब योगराज सिंह ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने सिलेक्टर्स के ऊपर सवालों की बौछार कर दी है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.
Shubman Gill's latest Instagram post
"2025, you were truly special to me. So many lessons, experiences, and memories to be grateful for. Carrying it all forward into 2026" pic.twitter.com/xDPGvgTBFH---Advertisement---— GURMEET GILL (@GURmeetG9) January 1, 2026
सेलेक्टर्स पर तमतमाए योगराज सिंह
योगराज सिंह ने अपने ताजा इंटरव्यू में खुलकर बात करते हुए कहा, “शुभमन गिल टीम इंडिया के उपकप्तान थे. उनको बाहर करने का क्या कारण रहा? केवल इसलिए क्योंकि वो 4-5 पारियों में रन नहीं बना पाए? भारतीय क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जो कि 100 में से महज 10 मैचों में ही रन बना पाते थे, लेकिन फिर भी वो खेले कारण आपको भी पता हैं. अभिषेक शर्मा को भी आए हुए 2 साल ही हुए हैं. अगर वो 4 पारियों में फ्लॉप हो जाता है तो क्या उसे भी बाहर कर दोगे?”
योगराज सिंह ने एक पुराना किस्सा सुनाते हुए कहा, “मैं आपको कपिल देव का उदाहरण देता हूं. जब हम बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में पाकिस्तान के दौरे पर गए थे तो कपिल देव गेंद और बल्ले दोनों से ही बुरी तरह से ही फ्लॉप रहे थे. इसके बाद भी कप्तान ने इंग्लैंड के दौरे पर उनको साथ रखा.”
गिल के टी20 प्रदर्शन पर एक नजर
शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए 36 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 28 की औसत से 869 रन बनाए हैं. हालिया मैचों में उनके औसत में काफी गिरावट देखी गई है क्योंकि टी20 टीम में दोबारा वापसी के बाद से वो एक भी अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 47 रनों की उनकी पारी सर्वोच्च रही है. दूसरी तरफ घरेलू क्रिकेट में ईशान किशन रनों का अंबार लगा रहे थे और इसी के चलते सिलेक्टर्स ने उनको विश्व कप के लिए टीम में मौका दिया है.