जिसने किया रोहित का अपमान उसपर बरस पड़े युवराज के पिता, बोले ‘अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो…’
Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर के शमा मोहम्मद बुरी तरह से फंसती हुई नजर आ रही हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह इस बात से बुरी तरह गुस्से में नजर आए और इस पूरे मामले को लेकर कई बड़ी बात कहीं.
                                Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने अपने तीनों मुकाबले जीते और ग्रुप में टॉप पर खत्म किया है. इसी बीच रोहित शर्मा के प्रदर्शन और फिटनेस को लेकर लगातार राजनीति गर्म नजर आ रही है. कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद बीसीसीआई को भी इसमें दखल देना पड़ा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी अब इस बयानबाजी में कूद पड़े हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर क्या कहा है.
योगराज सिंह की तीखी टिप्पणी
योगराज सिंह ने शमा मोहम्मद के बयान को लेकर अपनी तीखी टिप्पणी रखी है. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए दावा किया कि “अगर वो इस समय देश के प्रधानमंत्री होते तो शमा मोहम्मद को कहते अपने बैग पैक कर लो और देश छोड़कर चले जाओ.” रोहित शर्मा की फिटनेस पर हुई इस तरह की टिप्पणी पर योगराज सिंह काफी हताश और गुस्से में नजर आए. उनके मुताबिक अगर पॉलिटिक्स से जुड़ा कोई किसी खिलाड़ी को लेकर इस तरह की बात करता है तो उसे शर्म आनी चाहिए.
#WATCH | Chandigarh: On Congress leader Shama Mohamed's comments on Rohit Sharma, former Indian cricketer Yograj Singh said, "… The people of our country cannot say bad about our players and our countrymen while living in this country… If anyone sitting in the political… pic.twitter.com/W157AvR1nS
— ANI (@ANI) March 3, 2025
बीसीसीआई को भी देना पड़ा दखल
इससे पहले इस पूरे मामले में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भी इस तरह के बयान की आलोचना की. उन्होंने कहा “किसी जिम्मेदार पद पर रहने वाले व्यक्ति की तरफ से इस तरह की टिप्पणी आना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.”
शमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने लिखा था कि रोहित एक खिलाड़ी के तौर पर काफी मोटे हैं और उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. हर तरफ से आलोचना होने के बाद उन्होंने अपने इस पोस्ट को हटा दिया है.
ये भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी के बीच Rishabh Pant के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस खास अवॉर्ड के लिए हुए नॉमिनेट