आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर छाए वैभव सूर्यवंशी अब टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. अंडर 19 टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के लिए उनका चयन हुआ है. इस दौरे की शुरुआत 24 जून से होगी, जिसमें भारत और इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के बीच सबसे पहले 50 ओवरों का एक वार्म अप मैच खेला जाएगा. इसके बाद 5 वनडे मैचों की सीरीज होगी और 2 मल्टी डे मुकाबले भी खेले जाएंगे. इस दौरे के लिए टीम की कमान आयुष म्हात्रे के हाथों में होगी.
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के इस सीजन में गजब की पारियां खेली हैं. 14 साल की उम्र में नामी विश्व क्रिकेट के खिलाड़ियों के सामने इस तरह का प्रदर्शन तारीफ के काबिल है. इस सीजन उन्होंने खेले 7 मैचों में 6.00 की औसत और 206.56 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: पहले CSK के लिए मचाया धमाल अब इंग्लैंड की उड़ान भरेंगे ये 4 स्टार