---Advertisement---

क्रिकेट

15 साल पहले बनाया अपना ही रिकॉर्ड टूटने पर भावुक हुए युसूफ पठान, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के लिए तोड़ी चुप्पी

आईपीएल 2025 में सोमवार की शाम इतिहास रच गया. जब सिर्फ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर रहे यूसुफ पठान का 15 साल पुराना रिकॉर्ड एक झटके में तोड़ डाला. वैभव तो आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन ही गए हैं, लेकिन साथ ही अब युसूफ पठान ने भी वैभव की बल्लेबाज़ी पर अपनी चुप्पी तोड़ डाली है. पढ़ें पूरी खबर…

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

IPL 2025, Vaibhav Suryavanshi: वो सभी लोग जिन्होंने आईपीएल सीज़न-18 से पहले राजस्थान रॉयल्स द्वारा ऑक्शन में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के लिए फ्रैंचाइज़ी की लगाई 1 करोड़ 10 लाख की बोली पर सवाल उठाए थे, उन्हें करारा जवाब मिल चुका है. वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक किसी भारतीय बल्लेबाज ने इतनी कम उम्र में नहीं किया.

सिर्फ 14 साल और 32 दिन की उम्र में वैभव आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने महज़ 35 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 11 छक्के शामिल थे, उनका स्ट्राइक रेट भी 265.78 का रहा.

---Advertisement---

पठान का टूटा रिकॉर्ड लेकिन जीता दिल

वैभव ने इस तूफानी पारी के दौरान 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ यूसुफ पठान द्वारा बनाए गए 35 गेंदों पर शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की और उम्र के लिहाज़ से रिकॉर्ड तोड़ दिया. अपना ही रिकॉर्ड टूटने पर खुद युसूफ पठान भी खुद हो गए. उन्होंने कहा, ‘बहुत-बहुत बधाई वैभव सूर्यवंशी को, जिन्होंने मेरे सबसे तेज आईपीएल शतक का रिकॉर्ड तोड़ा. ये और भी खास ये रहा कि उन्होंने यह पारी भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए खेली, जिसके लिए मैंने खेली थी. इस टीम में वाकई कुछ जादू है युवाओं के लिए. लंबा सफर है बेटा, आगे बढ़ते रहो.’

सबसे बड़ी साझेदारी भी वैभव के नाम

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान के सामने 210 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में वैभव और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की. यह राजस्थान रॉयल्स के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल के बीच 155 रन की साझेदारी के नाम था.

पारी में बनाए कई रिकॉर्ड्स

अपनी इस पारी में वैभव ने कई रिकॉर्ड्स बनाए. इस तूफानी पारी में उन्होंने जहां 11 छक्के जड़े, जो आईपीएल 2025 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. वहीं अब वैभव आईपीएल के अलावा टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा करते हुए उन्होंने विजय जोल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 18 साल 118 दिन की उम्र में टी20 शतक जड़ा था. वैभव ने 17 गेंदों में अर्धशतक और अगले 18 गेंदों में शतक पूरा किया.

ये भी पढ़ें- CSK vs PBKS Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों पर लगाएं दांव, ये कप्तान बन सकता है करोड़पति!

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Vaibhav Suryavanshi and Rahul Dravid
क्रिकेट

Vaibhav Suryavanshi: 14 की उम्र में छाया सुपरस्टार, लेकिन राहुल द्रविड़ को सता रहा ये डर

आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर तहलका मचा दिया है. आज हर जगह बस वैभव की चर्चा हो रही है. लेकिन इस चर्चा को लेकर कोच राहुल द्रविड़ को एक डर भी सता रहा है.

View All Shorts