WCL 2025: युवराज सिंह फिर बने कप्तान, ‘गब्बर’ का भी दिखेगा दम, यहां देखें कितनी बदली टीम इंडिया की तस्वीर
WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के इस सीजन में एक बार फिर से युवराज सिंह ही टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखेंगे. इस बार टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया किया गया है और भारतीय टीम खिताब बचाने उतरेगी.

WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस लीग में एक बार फिर से क्रिकेट जगत के वो दिग्गज सितारे खेलते हुए दिखेंगे जो कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. भारतीय टीम ने पहले सीजन में युवराज सिंह की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था. इस बार फिर से टीम इंडिया युवी की कप्तानी में इस टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएगी लेकिन टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं. इस टीम में पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन समेत 5 खिलाड़ियों की एंट्री हुई है जो कि इस लीग में टीम इंडिया की तरफ से एक बार फिर से जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे.
🚨 CAPTAINS in WCL 2025 🚨
The legends return to lead their nations! 🌍🏏
🇿🇦 South Africa – AB de Villiers
🇮🇳 India – Yuvraj Singh
🇯🇲 West Indies – Chris Gayle
🇦🇺 Australia – Brett Lee
🏴 England – Eoin Morgan
🇵🇰 Pakistan – Shahid Afridi
Get ready for a clash of titans in World… pic.twitter.com/2Mwo8mwOM7---Advertisement---— Choudhary kapil (@Kapilmalik3011) July 18, 2025
शिखर धवन समेत इन खिलाड़ियों की हुई एंट्री
इस सीजन में टीम इंडिया के लिए शिखर धवन, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, सिद्धार्थ कौल और वरुण एरोन को टीम में शामिल किया गया है. शिखर धवन टीम इंडिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे. पीयूष चावला बतौर स्पिन गेंदबाज खेलेंगे. इनके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं सिद्धार्थ कौल और वरुण एरोन तेज गेंदबाज के रूप में उतरेंगे.
Led by Yuvraj Singh and powered by stars like the Pathan brothers, Shikhar Dhawan & Harbhajan Singh, India Champions are on a mission to fight for their crown 👑
How far will they go this time?#WorldChampionshipOfLegends pic.twitter.com/kj9vkGKaR3---Advertisement---— FanCode (@FanCode) July 16, 2025
खिताब बचाने उतरेगी टीम इंडिया
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का ये दूसरा सीजन है और इस बार टीम इंडिया खिताब बचाने के लिए उतरेगी. पहले सीजन में टीम इंडिया ने युवराज की ही कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था. सेमीफाइनल में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी और इसके बाद फाइनल में पाकिस्तान को धूल चटाते हुए टीम इंडिया ने टाइटल अपने नाम किया था.
WCL 2025 में टीम इंडिया
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण एरोन, अभिमन्यु मिथुन, पवन नेगी