---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘हम भूल जाते हैं कि उन्होंने’, आलोचनाओं के बीच रोहित-विराट को लेकर युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान

Yuvraj Singh: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की हार हुई है. उसने बॉर्डर गावस्कर सीरीज को 3-1 से गंवा दिया. खराब फॉर्म से जूझने वाले कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की खूब आलोचना हो रही है.

Yuvraj Singh comes in support of Virat Kohli and Rohit Sharma
Yuvraj Singh comes in support of Virat Kohli and Rohit Sharma

Yuvraj Singh: टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. युवराज ने उन लोगों को कड़ा जवाब दिया है जो ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को लगातार कोस रहे हैं. रोहित-विराट को इस बुरे समय में युवराज का साथ मिला. युवराज ने बताया कि आखिर क्यों इस वक्त रोहित-विराट को सपोर्ट की जरूरत है.

एक वीडियो में युवराज सिंह ने कहा कि मुश्किल समय में अपने खिलाड़ियों को कोसना आसान होता है, लेकिन उनके साथ खड़े रहना काफी मुश्किल होता है. युवराज ने उन लोगों को आईना दिखाया जो टीम इंडिया को कोस रहे हैं. नीचे जानिए आखिर युवी ने क्या-कुछ कहा..

---Advertisement---

टीम इंडिया की हार पर क्या बोले युवराज?

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा, ‘मैं पिछले 5-6 सालों को देखूं तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में दो लगातार टेस्ट सीरीज जीती. मुझे नहीं याद है कि ऑस्ट्रेलिया में कौन सी टीम लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती होगी. हम अपने महान खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में बहुत खराब बोल रहे हैं, पर हम भूल जाते हैं कि उन्होंने बीते दिनों में क्या हासिल किया है. वो दोनों मौजूदा दौर के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. हां इस बार हार गए लेकिन हमसे ज्यादा परेशानी विराट और रोहित को हो रही है.’

---Advertisement---

टीम इंडिया करेगी पलटवार

युवराज सिंह ने रोहित विराट का बचाव करने के साथ ही टीम इंडिया के कोचिंग स्टॉप पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा ‘मुझे उम्मीद है कि इंडिया पलटवार करेगा. गौतम गंभीर बतौर कोच, अजित अगरकर सेलेक्टर, विराट रोहित बुमराह इस वक्त चुनिंदा उन लोगों में हैं, जिनका दिमाग काफी तेज चलता है. उन्हें फैसला करना है कि टीम इंडिया का भविष्य कैसे बेहतर होगा.’

घर पर हारना बड़ा झटका था

युवराज सिंह ने आगे कहा, ‘न्यूजीलैंड से जो घर पर सीरीज हारे वो मंजूर नहीं है. ये फिर भी हम मान लेते हैं कि हमने पिछली दो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया था और अब हम हार गए, लेकिन अपने घर पर 3-0 से हारना बहुत बड़ा झटका था.’

रोहित-विराट मेरा परिवार हैं- युवराज सिंह

युवराज सिंह से सवाल किया गया कि टीम इंडिया को आगे क्या करना चाहिए? इस पर उन्होंने कहा ‘टीम को क्या सही करना है मैं वो बताने की पोजिशन में ही नहीं हूं, जितना मैं क्रिकेट खेला हूं. ये लोग मुझसे ज्यादा क्रिकेट खेले हैं. जब प्लेयर परफॉर्म नहीं कर रहे होते तो उनकी आलोचना करना आसान है, सपोर्ट करना मुश्किल. मेरा काम है, दोस्तों भाइयो को सपोर्ट करना. मेरे लिए वो मेरा परिवार हैं.’

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.