---Advertisement---

 
क्रिकेट

वर्ल्ड कप 2025 से पहले युवराज सिंह ने दिया टीम इंडिया को जीत का मंत्र, कहा ऐसा किया तो जरूर मिलेगी सफलता

ICC Women's World Cup 2025: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 से पहले एक बड़ी सलाह दी है. युवराज ने भरोसा जताया है कि भारतीय टीम के पास घरेलू सरजमीं पर वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है.

ICC Women's World Cup 2025
ICC Women's World Cup 2025

ICC Women’s World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू हो गया है. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत होने में अब बस 50 दिनों का समय बचा हुआ है. वुमेंस वर्ल्ड कप का आगाज 30 सिंतबर से होगा और इसका फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा.

इसी बीच वर्ल्ड कप 2011 के हीरो और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम को खास सलाह दी है. युवराज ने भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार बताया है और कहा है कि टीम बस प्रक्रिया का पालन करती रही, तो सफलता जरूर मिलेगी.

---Advertisement---

युवराज ने दिया टीम इंडिया को जीत का मंत्र

मुंबई में हुए ICC के “50 डेज टू गो” इवेंट में युवराज ने कहा कि घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप खेलना बड़ा फायदा देता है और इस मौके का पूरा फायदा भारतीय टीम को उठाना चाहिए. उन्होंने अपने घरेलू वर्ल्ड कप के अनुभव को याद करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि 50 ओवरों का वर्ल्ड कप ही असली वर्ल्ड कप है. यह भारत में हो रहा है और मुझे लगता है कि सभी को इसके लिए उत्साहित होना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा, “मेरा मानना है कि ये पल जिंदगी में बार-बार नहीं आते. इतिहास रचने का सुनहरा मौका है, लेकिन शुरुआत से ही ये मत सोचो कि हम जीत रहे हैं. आपको पूरे टूर्नामेंट का अनुभव लेना है. पूरी प्रक्रिया को जीना और एंजॉय करना है, तब जरूर रिजल्ट आएगा.”

---Advertisement---

महिला टीम को सपोर्ट करने को कहा

युवराज ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि जिस तरह हम मेंस टीम का समर्थन करते हैं, उसी तरह वुमेंस टीम का भी सपोर्ट किया जाए. उनहोंने कहा, “अब तक सब लड़कों को सपोर्ट करते रहे हैं, लेकिन इस बार लड़कियों को सपोर्ट करने का समय है ताकि वो वर्ल्ड कप जीत सकें.”

इसके अलावा, उन्होंने महिला टीम को यह भी याद दिलाया कि वो कुछ बड़े फाइनल हार चुकी हैं, लेकिन ऐसा पुरुष टीम के साथ भी हुआ है. युवराज ने कहा, “महत्वपूर्ण ये है कि फोकस आगे क्या होगा पर नहीं, बल्कि इस पल में रहकर खेलना चाहिए. बस पूरे दिल से खेलो, बाकी सब अपने-आप होगा,”

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया, इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.