इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ शतक ठोंका था. इसके बाद युवराज सिंह के साथ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसी के साथ शुभमन गिल के साथ भी युवराज का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवराज सिंह शुभमन गिल का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. युवराज शुभमन की टाइमिंग को लेकर जोर जोर से हंसते हुए दिख रहे हैं. आप भी ये वीडियो यहां देख सकते हैं.
Ab samaj aya ki Sharma ji ka beta bat me itna flow Kahan se aya 🤔
Boss ka haat jo laga h yaha pe ❤️ @YUVSTRONG12 #yuvraj #AbhishekSharma #INDvsENG pic.twitter.com/ugcLdPzT2G---Advertisement---— 🐊Sk Ashik Hossain™ 🇮🇳 (@SkAshik10882809) February 4, 2025
युवराज ने उड़ाया शुभमन का मजाक
शुभमन गिल के साथ युवराज सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शुभमन गिल गोल्फ खेल रहे हैं. गोल्फ की स्टिक से गिल बॉल को मारने की कोशिश कर रहे लेकिन वो बार बार इसमें चूक रहे हैं. इस बात पर पीछे खड़े युवराज सिंह उनकी खराब टाइमिंग को लेकर उनके ऊपर हंसते हुए दिख रहे हैं.
View this post on Instagram---Advertisement---
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
शुभमन गिल के साथ युवराज सिंह का ये वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवराज सिंह और शुभमन गिल के साथ साथ अभिषेक शर्मा भी नजर आ रहे हैं. एक कोच है जो शुभमन गिल को गोल्फ खेलना सिखा रहे हैं, लेकिन गिल के लिए गोल्फ खेलना आसान नजर नहीं आ रहा है. वो बार बार बॉल को मिस करते हुए दिख रहे हैं.
ये भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे वरूण चक्रवर्ती! सामने आया सबसे बड़ा अपडेट, T20I में प्रदर्शन का मिलेगा इनाम ?
Updated By