---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘मुझे उस पर गर्व है’, शुभमन गिल के इस कमाल से गदगद हैं युवराज सिंह, तारीफ में पढ़े कसीदे

Yuvraj Singh praised Shubman Gill: इंग्लैंड में शुभमन गिल ने बतौर कप्तान जिस तरह से प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है. गिल की बैटिंग और कप्तानी देख युवराज सिंह गदगद हैं. उन्होंने अपने शिष्य यानी टीम इंडिया के कप्तान गिल की तारीफ में बड़ी बात कही है.

Yuvraj Singh praised performance of Shubman Gill
Yuvraj Singh praised performance of Shubman Gill

Yuvraj Singh praised Shubman Gill: जब कोई गुरु अपने शिष्य की तारीफ करे तो समझ लीजिए दोनों की मेहनत सफल रही. पिछले दिनों इंग्लैंड टूर पर कप्तान बनकर गए शुभमन गिल की उनके मेंटोर युवराज सिंह ने जमकर तारीफ की है. युवराज इस बात से खुश हैं कि गिल ने ऐसे वक्त में कमाल किया जब उनके विदेशी सरजमीं वाले रिकॉर्ड पर सवालिया निशान थे. गिल ने इंग्लैंड दौरे पर बतौर कप्तान सीरीज में ना सिर्फ कप्तानी दबाव को झेला बल्कि बल्ले से रनों की बारिश कर ये साबित कर दिया कि वो तीनों ही फॉर्मेट में स्टार बैटर हैं.

युवराज सिंह ने आईसीसी डिजिटल से खास बातचीत की. इस दौरान गिल को लेकर पूछे गए सवाल पर युवराज ने अपनी राय दी. उन्होंने कहा ‘उनके विदेशी रिकॉर्ड पर कई सवालिया निशान थे. वह कप्तान बने और चार टेस्ट शतक जड़े. यह अविश्वसनीय है कि जब आपको जिम्मेदारी दी जाती है, तो आप उसे कैसे लेते हैं. तो, मुझे उन पर बहुत गर्व है. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को तैयार करने का क्रेडिट युवराज सिंह को ही जाता है. दोनों ही युवा खिलाड़ी उन्हें अपना गुरु मानते हैं.

---Advertisement---

यह हमारी जीत है- युवराज सिंह

इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने दूसरा और आखिरी टेस्ट जीता और सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया. एक मुकाबला ड्रॉ रहा था. इस तरह सीरीज 2-2 से बराबर पर खत्म हुई. इसे लेकर युवराज सिंह ने कहा ‘मुझे लगता है कि यह हमारी जीत है, हालांकि यह एक ड्रॉ सीरीज है, क्योंकि यह एक युवा टीम है और इंग्लैंड में जाकर अच्छा खेलना और खुद को साबित करना आसान नहीं है.’

शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर क्या किया?

इंग्लैंड टूर पर कप्तान बनकर गए शुभमन गिल ने बल्ले से कमाल किया. वो सीरीज के टॉप रन स्कोरर रहे. गिल ने 10 पारियों में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए. उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में 269 और 169 रन बनाकर दो शतक बनाए. खास बात ये रही कि गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने. वहीं विदेश में बतौर कप्तान दोहरा शतक जमाने वाले विराट के बाद दूसरा कप्तान बने. गिल ने इस टूर पर कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए. वो इंग्लैंड में हुई एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान और भारतीय बैटर भी बने हैं.

पहले इम्तिहान में पास हुए गिल

ये पहला मौका था जब शुभमन गिल टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बने थे. इससे पहले वो रोहित शर्मा के डिप्टी यानी उपकप्तान का रोल निभा चुके थे. जैसे ही रोहित ने टेस्ट को अलविदा कहा तो गिल को कप्तान बनाया गया. कुल मिलाकर वो पहले इम्तिहान में पास हुए. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2 टेस्ट हारे और 2 जीते. सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई. दो महीने से ज्यादा तक चले इस टूर में गिल ने कई ऐसे फैसले लिए, जिनकी खूब तारीफ हुई. गिल मैदान पर काफी एक्टिव दिखे और उन्होंने अपने नेचर के उलट मैदान पर खिलाड़ियों से लगातार बात की और गेंदबाजों को हौसला बढ़ाते रहे.

ये भी पढ़ें: 6 मैच 364 रन, 157.58 का स्ट्राइक रेट, DPL 2025 में ‘रन मशीन’ बना ये अनजान बैटर

T20 तो छोड़िए वनडे में भी जगह बचाना मुश्किल, बाबर आजम के आंकड़े देख आप भी हो जाएंगे हैरान

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.