IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शतक जड़ हर किसी को अपना मुरीद बना लिया. वानखेड़े में अभिषेक के बल्ले की गूंज जमकर सुनाई दी. उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए महज 54 गेंदों में 135 रनों का पारी खेल डाली. आपको बता दें टी20 इंटरनेशनल में अभिषेक शर्मा का ये दूसरा शतक है. अभिषेक की तूफानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने 20 ओवरों में इंग्लैंड के सामने 247 रन बना डाले. जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम केवल 97 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने 150 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया. अभिषेक शर्मा की पारी को देख उनके गुरू और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह काफी खुश नजर आए.
युवराज ने सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह अभिषेक शर्मा के मेंटॉर हैं. अभिषेक शर्मा युवराज सिंह से ही बल्लेबाजी के गुर सीखते रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक के तूफानी शतक के बाद युवराज सिंह काफी खुश नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है. युवराज ने लिखा “बहुत बढ़िया @IamAbiSharma4, मैं तुम्हें यहीं देखना चाहता हूँ! आप पर गर्व है.”
Well played @IamAbhiSharma4! That's where I want to see you! 🔥 Proud of you 👊🏻💯#IndVSEng
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 2, 2025
युवराज सिंह इससे पहले भी सोशल मीडिया के ज़रिए अलग-अलग मौकों पर अभिषेक को उनकी पारियों के लिए प्रतिक्रियाएं देते रहे हैं. 5वें टी20 में अभिषेक के शतक के बाद युवराज सिंह का ऐसा ही एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर दोबारा वायरल हो गया है. 2024 के इस वीडियो में युवराज अपने पसंदीदा शिष्य को क्रिकेट की टिप्स देते और साथ ही लंबी पारियां खेलने के लिए और ज़िम्मेदार बनने की सलाह दे रहे हैं.
Happy birthday sir Abhishek 🙏🏻 🎂 hope you take as many singles this year as many as you knock out of the park 🤪 Keep putting in the hard work! loads of love and wishes for a great year ahead! ❤️ @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/Y56tQ2jGHk
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 4, 2024
दिग्गजों ने भी जमकर की तारीफ
युवराज सिंह के साथ साथ अभिषेक शर्मा की इस पारी से हर कोई बेहद ही प्रभावित नजर आया. इरफान पठान, हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों ने भी उनकी तारीफ की है. यहां देखिए
Well done Abhishek brilliant 100 Simply outstanding @IamAbhiSharma4 ♠️🇮🇳🏏 @BCCI #INDvENG
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 2, 2025
Bebaak player, Bebaak shatak! Abhishek sharma 👏 💯 pic.twitter.com/5XfQvwFznJ
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 2, 2025
⚡️💨 💯 Abhishek Sharma!pic.twitter.com/Kg2L2kdXW2
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 2, 2025
सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन
भारत और इंग्लैंड के बीच हुई इस सीरीज में अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 279 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 55.80 का रहा है. इसी के साथ उनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो वो 219.69 का रहा है. इस सीरीज में उन्होंने एक अर्धशतक और एक शतक जड़ा है.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: टीम इंडिया के बेबाक अंदाज पर बोले गौतम गंभीर, “हम हर मैच में 250-260 रन बनाना चाहते हैं”