IND vs PAK Yuvraj Singh: क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी लौट आई है। 23 तारीख और दुबई का मैदान। भारत और पाकिस्तान 9 जून 2024 के बाद एक बार फिर एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। बांग्लादेश पर मिली धमाकेदार जीत से रोहित की सेना के हौसले बुलंद हैं। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में मिली हार ने पाकिस्तान टीम के सामने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
हालांकि, इस महामुकाबले में जो भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है उसके पुराने सारे गुनाह माफ हो जाते हैं। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। युवी का कहना है कि दुबई में पाकिस्तान का पलड़ा ज्यादा भारी रहने वाला है।
‘पाकिस्तान का पलड़ा भारी’
युवराज सिंह ने जियोहॉटस्टार के शो पर बातचीत करते हुए कहा,”मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा, क्योंकि दुबई में उनका बेस रहा है। उन्होंने यहां पर काफी क्रिकेट खेली है और वह कंडिशंस को काफी अच्छे से जानते हैं। आपने मैच विनर्स की बात करी, तो हां मैं शाहिद अफरीदी की बात से सहमत हूं कि हमारे पास ज्यादा मैच विनर्स हैं, लेकिन मेरे मानना है कि पाकिस्तान के पास भले ही कम मैच विनर्स हों, पर उनका एक खिलाड़ी भी जीत को टीम इंडिया से दूर ले जा सकता है। भारत-पाकिस्तान मुकाबले में सिर्फ मैच विनर होना काफी नहीं होता है, बल्कि इस मुकाबले में आपको अहम समय पर अच्छी क्रिकेट खेलनी होती है। आपको परिस्थितियों से तालमेल बैठाना होता है और उम्मीदों के बोझ को खुद पर हावी नहीं होने देना होता है। जो टीम इन चीजों को बेहतर ढंग से कर पाती है वो देश के लिए मैच जीतने में सफल रहती है।”
क्या कहते हैं हेड टू हेड के आंकड़े?
50 ओवर के फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान की टीम अब तक कुल 135 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरे हैं। इसमें से 57 में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है, जबकि 73 मैचों में मैदान पाकिस्तान की टीम ने मारा है। यानी हेड टू हेड के आंकडों में पड़ोसी मुल्क टीम इंडिया पर हावी रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ दमदार रहा है। 5 मैचों में से पाकिस्तान ने 3 में जीत दर्ज की है, जबकि टीम इंडिया ने 2 मैचों में मैदान मारा है।