इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए ‘काल’ बने युजवेंद्र चहल, 6 विकेट हॉल लेकर मचाया तहलका
Yuzvendra Chahal: भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए चहल ने डर्बीशायर के खिलाफ मैच में 6 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है.

Yuzvendra Chahal 6 Wicket Haul: लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप में धमाल मचा रहा है. इंग्लैंड की धरती पर एक बार फिर चहल का जादू देखने को मिला, जहां उन्होंने अपनी फिरकी से तबाही मचा दी. बुधवार को नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए चहल ने डर्बीशायर के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की और 6 बल्लेबाजों का शिकार किया.
चहल ने इस मैच में 33.2 ओवर में 118 रन देकर 6 विकेट हॉल हासिल किया. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के कारण ही नॉर्थहैम्पटनशायर ने डर्बीशायर को पहली पारी में 337 रन पर समेट दिया. वहीं, नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम ने पहली पारी में अभी तक 5 विकेट खोकर 265 रन बना लिए हैं.
इंग्लैंड में चला चहल का ‘जादू’
नॉर्थहैम्पटनशायर और डर्बीशायर के बीच यह मुकाबला नॉर्थेम्पटन के काउंटी ग्राउंड में खेला जा रहा है. डर्बीशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम ने 34 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद वापसी की थी और लुइस रीस (39) और हैरी केम (17) ने दूसरे विकेट लिए 48 रन की साझेदारी की. लेकिन इस बाद चहल ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाना शुरू कर दिया और एक ओवर दो विकेट चटकाए.
उन्होंने सबसे पहले केम को LBW आउट किया और फिर उसी ओवर की आखिरी गेंद पर लुइस रीस को कैच आउट कराया. अगले ओवर उन्होंने ब्रूक गेस्ट का शिकार किया. हालांकि, इसके बाद अनुरीन डोनाल्ड (37) और मार्टिन एंडरसन (105) ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की. तब चहल ने एक बार पिर अपनी फिरकी का जादू चलाया और आखिरी चार ओवर में 3 विकेट चटकाए. चहल ने मैच के पहले दिन 4 विकेट लिए और दूसरे दिन 2 विकेट झटके.
SIX-WICKET HAUL FOR YUZVENDRA CHAHAL IN COUNTY CRICKET…!!! 🔥 pic.twitter.com/8yf1MtdZNo
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 30, 2025
काउंटी क्रिकेट में छाए चहल
युजी चहल मौजूदा काउंटी सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले 3 मैचों में 47.30 की औसत से 10 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उन्होंने दो बार एक पारी में 5 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. चहल ने डर्बीशायर के खिलाफ ही 5/45 और लीसेस्टरशर के खिलाफ 5/134 का आंकड़ा दर्ज किया.
इससे पहले 2023 में चहल केंट के लिए चार काउंटी मुकाबले खेल चुके हैं. चहल के करियर का यह दूसरा 6 विकेट हॉल है. इससे पहले उन्होंने साल 2016 में रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के लिए ये कारनामा किया था. बता दें कि, चहल को अब तक भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.
Yuzvendra Chahal works his magic pic.twitter.com/mo58IPmHtx
— Rothesay County Championship (@CountyChamp) July 30, 2025