---Advertisement---

 
क्रिकेट

Yuzvendra Chahal Birthday: शतरंज से क्रिकेट तक… युजवेंद्र चहल ने ऐसे बनाई टीम इंडिया में जगह और बन गए T20 के बादशाह

Yuzvendra Chahal Birthday: 23 जुलाई 1990 को हरियाणा में जन्मे भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. चहल के जन्मदिन के मौके आइए जानते हैं चहल चेस से इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर और करियर के बारे में.

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

Happy Birthday Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल आज यानी 23 जुलाई को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के जींद में जन्मे चहल ने साल 2016 में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपने करियर में अब तक कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं. हालांकि, चहल ने अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट नहीं, बल्कि शतरंज से की थी.

जी हां, चहल जो आज क्रिकेट मैदान पर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों का दिमाग घुमा देते हैं, कभी शतरंज के बोर्ड पर विरोधियों को मात देते थे. 12 साल की उम्र में, उन्होंने कोलकाता में हुई नेशनल यूथ चेस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था. लेकिन बाद में उनका प्यार शतरंज से क्रिकेट की ओर मुड़ गया. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर ऐसा कमाल किया कि उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.

---Advertisement---

IPL में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में मारी एंट्री

19 साल की उम्र में, युजवेंद्र चहल ने साल 2009 में हरियाणा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से घरेलू क्रिकेट में एंट्री मारी. इसके बाद चहल ने 2013 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए आईपीएल में डेब्यू किया, लेकिन असली धमाल उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ मचाया. 2014 में वे RCB से जुड़े और अपने शानदार प्रदर्शन से अलग पहचाना बनाई.

---Advertisement---

2016 के सीजन में, चहल ने 13 मैचों में 21 विकेट झटके और टीम के टॉप परफॉर्मर बने. उनकी इस परफॉर्मेंस ने टीम इंडिया के सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा और फिर उन्हें 2016 में जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया.

इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दिखाया जलवा

चहल ने 11 जून 2016 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया और अपने पहले मैच में 10 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 1 विकेट लिया. उसी दौरे में उन्होंने 18 जून को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया, जहां उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट लिया. हालांकि, चहल का जादू फरवरी 2017 में देखने को मिला, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए और भारत को इंग्लिश टीम पर 75 रनों से जीत में अहम भूमिका निभाई है.

ये टी20I में किसी भारतीय की सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाजी प्रदर्शन है. इसके अलावा, वनडे में उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 6/42 का शानदार स्पेल डाला था.

टी20I क्रिकेट के बने बादशाह

चहल ने वनडे और टी20 दोनों प्रारूपों में शानदार गेंदबाजी की है, लेकिन असली धमाल उन्होंने टी20 क्रिकेट में मचाया है. उन्होंने अब तक 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लिए हैं, जबकि 80 टी20I मैचों में 96 विकेट अपने नाम किए हैं. वह लंबे समय तक भारत के लिए सबसे ज्याद टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. लेकिन पिछले कुछ सालों में नियमित मौके नहीं मिलने के कारण अर्शदीप सिंह (99) ने उन्हें इस मामले में पछाड़ दिया है.

हालांकि, चहल अब भी एक टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच में 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे. चहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. चहल ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 13 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.

चहल के IPL में रिकॉर्ड

चहल आज भी आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 174 आईपीएल मैचों में 7.96 की इकॉनमी से उन्होंने 221 विकेट चटकाए हैं. वह आईपीएल में मुबंई इंडियंस, आरसीबी, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने चहल को 18 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था. 2025 सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 9.55 के इकोनॉमी रेट से 16 विकेट चटकाए.

उनकी स्मार्ट बॉलिंग और शांत स्वभाव उन्हें बाकी स्पिनर्स से अलग बनाती हैं. बता दें कि, चहल दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल चेस और क्रिकेट दोनों में प्रतिनिधित्व किया है.

ये भी पढ़ें- IND W vs ENG W: इंग्लैंड में शतक के साथ हरमनप्रीत कौर ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, ऐसा करने वाली बनीं पहली खिलाड़ी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.