‘सुसाइड करना चाहता था…’ धनश्री वर्मा से तलाक और धोखा देने आरोप पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी
Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से तलाक पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. चहल ने कहा कि जब इस साल की शुरुआत में उनपर धोखाधड़ी के आरोप लगे थे, तो वो डिप्रेशन से गुजर रहे थे.

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. चहल ने आखिरकार धनश्री वर्मा से तलाक पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. चहल और धनश्री का इसी साल तलाक हो गया था, जिसपर उन्होंने पहली बार खुलकर बात की और बताया कि उनकी शादी टूटने के पीछे क्या वजहें थीं.
चहल और धनश्री ने 2020 में शादी की थी, लेकिन तीन साल बाद ही उनके रिश्ते में दूरियां आने लगीं. चहल ने बताया कि जब उनपर धोखाधड़ी के आरोप लगे और तलाक की अफवाहें तेज होने लगी थीं, तब वे डिप्रेशन में चल गए थे. चहल ने कहा कि उनके मन में सुसाइड के ख्याल भी आने लगे थे.
धनश्री से तलाक पर चहल ने तोड़ी चुप्पी
35 साल के युजवेंद्र चहल फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं. इसी बीच चहल ने राज शमनी के यूटयूब चैनल पर बात करते हुए बताया कि तलाक की बातें काफी पहले से चल रही थीं, लेकिन दोनों ने फैसला किया था कि जब तक चीजें फाइनल नहीं हो जातीं, तब तक पब्लिकली कुछ नहीं बोलेंगे. चहल ने ये भी बताया कि तब सोशल मीडिया पर जो भी दिख रहा था, वो बस दिखावा था.
उन्होंने कहा कि दोनों अपने-अपने करियर में इतने बिजी थे कि रिश्ते के लिए वक्त ही नहीं मिल पा रहा था. “रिलेशनशिप एक समझौता होता है. अगर एक गुस्से में हो, तो दूसरे को समझना पड़ता है. लेकिन कभी-कभी दो लोग भले अच्छे हों, पर उनका स्वभाव और गोल्स एक जैसे नहीं होते,”
FINALLY #YuzvendraChahal TALKING ABOUT HIS LIFE AND THE WAY HE HAS BEEN GONE THROUGH IT .
— RAHUL SINGH (@RAHULKUMAR705) August 1, 2025
He talking about #dhanashree and his divorced 🙀 pic.twitter.com/08YNL7pFAq
मैंने धोखा नहीं दिया – चहल
चहल ने बताया कि तलाक के दौरान उन पर धोखा देने के आरोप लगाए गए, जिससे उन्हें काफी मानसिक तकलीफ हुई. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब मेरा तलाक हुआ, तो लोगों ने मुझ पर धोखेबाज होने का आरोप लगाया. मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया. जब लोग बिना कुछ जाने उल्टा-सीधा कहने लगते हैं, तो इंसान खुद पर शक करने लगता है.” उन्होंने कहा, “ऐसा वक्त था जब मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा था. लेकिन धीरे-धीरे चीजें बेहतर हुईं और अब मैं पहले से ज्यादा मजबूत हूँ.”
सुसाइड के आने लगे थे ख्याल
चहल ने आगे ये भी बताया कि उस समय उनका मेंटल हेल्थ बहुत बुरी हालत में था. उन्हें नींद नहीं आती थी, डिप्रेशन में चले गए थे और यहां तक कि सुसाइड के ख्याल भी आने लगे थे. उन्होंने कहा, “मेरे मन में सुसाइड के ख्याल आने लगे थे, मैं अपनी जिंदगी से थक चुका था, मैं 2 घंटे रोता था. मैं सिर्फ 2 घंटे सोता था. ऐसा 40-45 दिनों तक चला. मैं क्रिकेट से ब्रेक चाहता था. मैं क्रिकेट में इतना बिजी था कि ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा था. मैंने अपने दोस्त के साथ सुसाइड के विचार साझा करता था. मैं डर जाता था.”
बता दें कि, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में शादी रचाई थी, लेकिन कुछ सालों बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया और 20 फरवरी 2025 को तलाक ले लिया.