‘कमबैक’ का सपना लेकर इंग्लैंड गया था ये स्टार भारतीय, विकेट को तरसा, ऊपर से लुटा दिए 129 रन
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल की इंग्लैंड में जबरदस्त कुटाई हुई. काउंटी क्रिकेट में वो 42 ओवर की गेंदबाजी करने के बाद एक भी सफलता नहीं मिली. पढ़ें पूरी खबर..

yuzvendra chahal: टीम इंडिया का वो सफल गेंदबाज जिसने टी20 और वनडे में खुब नाम कमाया लेकिन इसके बाद भी उसे टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार है. इसी को लेकर इस खिलाड़ी ने काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड का रुख किया लेकिन वहां इस खिलाड़ी की ऐसी धुनाई हुई कि वो जीवन भर इसे नहीं भूल पाएगा. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो खिलाड़ी है- युजवेंद्र चहल.
अपनी फिरकी की जादू से बल्लेबाजों को छकाने वाले भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल काउंटी क्रिकेट में नॉर्थेंम्पटनशायर के लिए एक मैच में विकेट के लिए तरस गए. केंट टीम के खिलाफ उन्होंने 42 ओवर का स्पेल डाला, इस दौरान उन्होंने 129 रन खर्च कर दिए लेकिन उन्हें एक भी सफलता नहीं मिला.
Look who's back. 👀@yuzi_chahal is part of a squad of 12 heading to Canterbury to face Kent tomorrow. 🙌 pic.twitter.com/qQ7A2iFtHj
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) June 28, 2025
चहल ने कब खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच
युजवेंद्र चहल करीब दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में 13 अगस्त 2023 को खेला था, इसके बाद उन्हें टी20 टीम में जगह नहीं मिली. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई इस सीरीज में चहल ने 5 मैचों में सिर्फ 4 विकेट निकालने में सफल हुए थे. एकदिवसीय मुकाबलों की बात करें तो उन्होंने भारत ने लिए अपना आखिरी वनडे मैच 24 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें दो सफलता मिली थी.
युजवेंद्र चहल का इंटरनेशनल करियर
युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 18 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 80 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 96 विकेट दर्ज है. वहीं उन्होंने 11 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ भी वनडे क्रिकेट में भी कदम रखा था. अब तक चहल ने 72 वनडे में चहल ने 121 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में चहल ने कदम नहीं रखा है.
ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड के दौरे पर धमाल मचा रहे वैभव सूर्यवंशी, जानें एक मैच खेलने के मिलते हैं कितने रुपये