Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. लंबे समय से चहल और धनश्री के तलाक की खबरें सामने आ रही थीं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था और दोनों अलग भी रह रहे थे. हालांकि, अब दोनों ऑफिशियली अलग हो चुके हैं.
गुरुवार (20 फरवरी) को कानूनी कार्यवाही पूरी होने के बाद दोनों का तलाक आधिकारिक रूप से मंजूर हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चहल को 60 करोड़ रुपये एलिमनी (गुजारा भत्ता) देने होंगे. लेकिन आखिर क्यों हुआ चहल और धनश्री का तलाक? आइए जानते हैं…
बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुई सुनवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में अंतिम सुनवाई हुई, जहां चहल और धनश्री दोनों सुबह 11 बजे से मौजूद थे. जज ने इस दौरान कपल को करीब 45 मिनट की काउंसलिंग सेशन में शामिल होने को कहा. जब जज ने दोनों से पूछा कि क्या वे आपसी सहमति से तलाक चाहते हैं, तो उन्होंने हां में जवाब दिया. आखिरकार, शाम 4:30 बजे कोर्ट ने उनके तलाक को मंजूरी दे दी.
60 करोड़ एलिमनी देंगे चहल?
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टीम इंडिया के स्टार युजवेंद्र चहल धनश्री को 60 करोड़ रुपये एलिमनी देंगे. हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है कुछ कहा नहीं जा सकता. एलिमनी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ऐसे में देखना होगा कि क्या चहल इतनी बड़ी रकम देते हैं या कोई और रास्ता निकालते हैं.
बांद्रा के फैमिली कोर्ट में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक
— News24 (@news24tvchannel) February 20, 2025
◆ 'आज से दोनों पति-पत्नी नहीं रहे', 18 महीने से अलग रह रहे थे धनश्री-युजवेंद्र#YuzvendraChahal #DhanashreeVarma | Yuzvendra Chahal and Dhanashree Varma Divorced pic.twitter.com/SplhIcSZZ4
क्यों हुआ चहल-धनश्री का तलाक?
पिछले कुछ महीनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी में अनबन की अफवाहें उड़ रही थीं. जब से दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया, तभी से फैंस को लग रहा था कि चहल-धनश्री के रिश्ते में सब ठीक नहीं चल रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के कुछ महीनों बाद ही छोटी-छोटी बातों पर बहस और झगड़े होने लगे थे. दोनों एक-दूसरे को ठीक से समझ नहीं पा रहे थे, जिससे रिश्ते में तनाव और दूरियां बढ़ता गया.
इसी वजह से उन्होंने अलग रहने का फैसला किया और रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले 18 महीनों से दोनों साथ नहीं रह रहे थे. हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के पोस्ट शेयर किए, जिससे उनके रिश्ते में खटास की खबरों को और हवा मिली. चहल ने अपनी एक इंस्टा स्टोरी में लिखा, “ईश्वर ने मुझे जितनी बार बचाया है, मैं उसकी गिनती नहीं कर सकता. मैं केवल कल्पना ही कर सकता हूं कि मुझे कितनी बार बचाया गया होगा, जिनके बारे में मुझे खुद भी पता नहीं चला.”
Yuzi Chahal's Instagram story. pic.twitter.com/mlEGpPOLLO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 20, 2025
कैसे शुरू हुई धनश्री और चहल की लव स्टोरी?
कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की पहली मुलाकात हुई थी. चहल सोशल मीडिया पर धनश्री के डांस वीडियो देखते थे और इसी दौरान उन्होंने डांस सीखने के लिए उनसे संपर्क किया. पहले दोस्ती हुई, फिर ये रिश्ता प्यार में बदल गया. अगस्त 2020 में दोनों ने सगाई कर ली और कुछ ही महीनों बाद, दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंध गए.
शादी के बाद भी दोनों की मस्तीभरी केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आई. क्रिकेट टूर के दौरान धनश्री अक्सर स्टेडियम में नजर आती थीं और इस जोड़ी को फैंस का भरपूर भी प्यार मिला. लेकन अब दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं चहल
युजवेंद्र चहल एक समय टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, लेकिन अब वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता टीम का हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने जनवरी 2023 में आखिरी वनडे और अगस्त 2023 में आखिरी टी20 खेला था.
हालांकि, चहल IPL 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे. ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ में खरीदा था. चहल के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो, उन्होंने अब तक 72 वनडे मैचों की 69 पारियों में 27.13 की औसत से 121 विकेट चटकाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 80 मैचों में 96 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: IIT बाबा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, भारतीय फैंस का टूटेगा दिल! देखें वायरल वीडियो