Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorce Reason: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक 20 मार्च को हो चुका है, लेकिन अब तक किसी को इसकी असली वजह पता नहीं थी. कहा जा रहा था कि दोनों काफी समय से अलग-अगग रह रहे थे और आपसी सहमति से तलाक का फैसला किया. लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में तलाक की असली वजह सामने आई है.
क्या था तलाक की असली वजह?
एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट विकी लालवानी के मुताबिक, चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार की सबसे बड़ी वजह उनकी रहने की जगह को लेकर हुआ मतभेद था. शादी के बाद धनश्री, चहल और उनके माता-पिता के साथ हरियाणा में रहने चली गई थीं, लेकिन कुछ वक्त बाद उन्होंने मुंबई में सेटल होने की इच्छा जाहिर की. रिपोर्ट्स की मानें तो यही बात चहल को पसंद नहीं आई और इसी को लेकर दोनों के बीच खटपट बढ़ती गई, जिसका नतीजा तलाक के रूप में सामने आया.
विकी लालवानी की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के बाद धनश्री चहल के हरियाणा वाले घर पर ही रह रही थीं और सिर्फ काम या जरूरी कामों के लिए ही मुंबई जाती थीं. लेकिन यही मुंबई-हरियाणा के बीच रहने का मुद्दा उनके रिश्ते में दरार की वजह बन गया. दरअसल, चहल अपने माता-पिता से अलग रहने के लिए तैयार नहीं थे और हरियाणा में ही अपने घर पर रहना चाहते थे, जबकि धनश्री मुंबई में बसना चाहती थीं. इसी मतभेद ने आखिरकार उनके रिश्ते को खत्म कर दिया.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RR पर कहर बनकर बरसेंगे KKR के ये 5 ‘जख्मी शेर’, एक तो ठोकता है लंबे-लंबे छक्के