Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce Rumors: टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक की अफवाहें तेज हो गई हैं. इसकी शुरुआत तब हुई जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. गौर करने वाली बात ये है कि चहल ने धनश्री के साथ की सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं, जबकि धनश्री ने चहल को अनफॉलो तो कर दिया, लेकिन उनकी तस्वीरें अभी भी उनके अकाउंट पर मौजूद हैं.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, दोनों के बीच तलाक लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. साल 2023 में भी धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से ‘चहल’ सरनेम हटा लिया था, जिसके बाद अफवाहें तेज हो गई थीं. हालांकि, चहल ने उस वक्त इन खबरों को अफवाह बताया था. अब एक बार फिर दोनों के तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा है.
A woman who flaunts such picture on social media with other men while being in marriage had her priorities somewhere else.. #dhanashreeverma #yuzvendrachahal #divorce is almost certain.
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) January 4, 2025
We just need to see whether there would be a #498A or #DomesticViolence case… pic.twitter.com/MRaM97PhSV
बता दें कि धनश्री वर्मा ने ‘झलक दिखला जा-11’ के एक एपिसोड में अपनी और चहल की लव स्टोरी के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि लॉकडाउन के दौरान चहल ने उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया था, धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने दिसंबर 2020 में शादी कर ली. ये कपल सोशल मीडिया पर खूब फेमस रहा है.
Yuzi Chahal & Dhanashree..!!#dhanashreeverma pic.twitter.com/Z8qqf2esH6
— MANU. (@Manojy9812) January 4, 2025
धनश्री की फोटो किसके साथ वायरल हुई?
बता दें कि कुछ महीने पहले चहल की वाइफ धनश्री की उनके दोस्त प्रतीक उतेकर के साथ एक फोटो वायरल हुई थी, जो आज भी एक्स पर ट्रेंड कर रही है. फैंस चहल के सपोर्ट में हैं.
3 महीने से अलग रह रहे हैं दोनों
मीडिया में चल रही खबरों में दावा किया जा रहा है कि युजी चहल और धनश्री के अलग होने का कारण किसी को नहीं पता है. उनके करीबियों का कहना है कि कि जोड़े ने आगे बढ़ने का फैसला किया है. दोनों की लाइफ अलग-अलग है. फिलहाल दोनों 3 महीने से अलग रह रहे हैं. उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें भी हटा दी हैं.
टीम इंडिया से बाहर हैं चहल
युजवेंद्र चहल फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं. आखिरी बार उन्होंने अगस्त 2023 में भारत के लिए टी20 और जनवरी 2023 में वनडे मैच खेला था. हालांकि, आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. वो जल्द ही एक्शन में नजर आने वाले हैं. फैंस दोनों के बीच चल रही अनबन और तलाक की खबरों को लेकर चिंतित हैं. अब सबकी निगाहें चहल और धनश्री की ओर से आने वाले आधिकारिक बयान पर टिकी हैं.