Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce: भारतीय टीम के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच कानूनी रूप से तलाक हो गया. बॉम्बे हाई कोर्ट के तलाश का फैसला करने के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा एक दूसरे को इशारो-इशारों में तंज कस रहे हैं. फैंस का मुताबिक चहल ने अपनी टी शर्ट से तंज कसा तो धनश्री वर्मा ने अपना वीडियो सॉन्ग रिलीज कर दिया है. इस म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया है की कैसे खुशहाल दिख रही शादी में बेवफाई और बुरा बर्ताव होता है.
View this post on Instagram---Advertisement---
धनश्री वर्मा का वीडियो सॉन्ग हुई रिलीज
टी सीरीज पर रिलीज हुए इस गाने का टाइटल है, ‘देखा जी देखा मैंने, दिल का रोना देखा, गैरों के बिस्तर पे, अपनों का सोना देखा….’. इस गाने को जानी ने लिखा है, तो वहीं ज्योती नूरन ने इसे गाया है. धनश्री के साथ इस म्यूजिक वीडियो में ईश्वक सिंह भी नजर आ रहे हैं. खबर लिख जाने तक इस वीडियो में 6.67 लाख व्यूज आ चुके थे. गाने को टी सीरीज ने गुरुवार को सुबह रिलीज किया है. गाने में दिखाया गया है कि कैसे पति अपनी पत्नी को दूसरी लड़की के चक्कर में धोखा देता है. वीडियो में पति इमोशनल ब्लैकमेल करने के बाद मारपीट भी करता है. जिस कारण लड़की अपनी शादी तोड़ देती है.
ये भी पढ़ें: तलाक के बाद Yuzvendra Chahal ने टी शर्ट पर लिखा खास मैसेज? जानें मतलब
युजवेंद्र चहल को ही मिल रहा है सपोर्ट
इस म्यूजिक वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस युजवेंद्र चहल को ही सपोर्ट कर रहे हैं और धनश्री वर्मा को भला-बुरा बोल रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘चलो स्ट्रॉन्ग वुमेन! कम से कम 5 करोड़ तो ले लिया.’ तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘4 करोड़ बैठे बैठे कमाने की निन्जा टेक्नीक कोई इनसे सीखे. वाह अच्छा बिजनेस खोल लिया.’युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी. उनकी तलाक की याचिका की माने तो दोनों जून 2022 से ही अलग रह रहे थे. 5 फरवरी को दोनों ने आपसी सहमति से बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.
ये भी पढ़ें: Chahal-Dhanashree Divorce: चहल-धनश्री के तलाक पर कोर्ट का बड़ा फैसला, हो गई दोनों की राहें जुदा