Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कपल जल्द ही तलाक ले सकता है और दावा किया जा रहा है कि चहल को गुजारा भत्ते के रूप में 60 करोड़ रुपये देने पड़ सकते हैं.
हालांकि, अभी तक चहल और धनश्री दोनों ने इस पर कोई आधिकारिक बयान दिया है. इन सबके बीच युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिससे अटकलों का बाजार और गर्म हो गया है. चहल ने कहा है कि, “मैं सिर्फ कल्पना ही कर सकता हूं कि भगवान ने मुझे कितनी बार बचाया है.”
चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में क्या लिखा?
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की. इस पोस्ट में चहल ने लिखा, “भगवान ने मेरी इतनी रक्षा की है कि मैं गिनती भी नहीं कर सकता. इसलिए मैं केवल कल्पना ही कर सकता हूं कि मुझे कितनी बार बचाया गया है, जिनके बारे में मुझे पता भी नहीं है. हमेशा मेरे साथ रहने के लिए भगवान का धन्यवाद, तब भी जब मुझे इसका पता नहीं होता. आमीन.” चहल का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Yuzi Chahal's Instagram story. pic.twitter.com/mlEGpPOLLO
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 20, 2025
कैसे शुरू हुई अफवाहें?
साल 2024 के अंत में इस जोड़े के रिश्ते में दरार की खबरें तब सामने आईं जब लोगों ने देखा कि इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया. इसके तुरंत बाद, यह चर्चा तेज हो गई कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा. इसके अलावा, चहल ने कथित तौर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी और धनश्री की सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं, जबकि धनश्री ने अब भी कुछ तस्वीरें अपने प्रोफ़ाइल पर रखी हुई हैं.
धनश्री और चहल की लव स्टोरी
धनश्री और चहल की मुलाकात COVID-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी. चहल सोशल मीडिया पर धनश्री के डांस वीडियो देखते थे और उन्होंने एक डांस क्लास जॉइन करने के लिए उनसे संपर्क किया. जल्द ही दोनों दोस्त बन गए और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. अगस्त 2020 में दोनों ने सगाई कर ली और दिसंबर 2020 में शादी कर ली.
शादी के बाद भी दोनों की मस्तीभरी केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आई. चहल के क्रिकेट टूर के दौरान भी धनश्री अक्सर स्टेडियम में दिखती थीं और फैंस के बीच यह जोड़ी बेहद लोकप्रिय है.
चहल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर
युजवेंद्र चहल ने 11 जून 2016 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वनडे करियर की बात करें तो चहल ने अब तक 72 मैचों की 69 पारियों में 27.13 की औसत से 121 विकेट चटकाए हैं. वहीं, टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 80 मैचों में 96 विकेट दर्ज हैं.
एक समय चहल टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, लेकिन अब वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने 13 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टी20I मैच खेला था.
ये भी पढ़ें- गजब रिकॉर्ड: इस मामले में पूरी पाकिस्तान टीम पर भारी हैं रोहित शर्मा, आंकड़े ने बढ़ाई PAK की टेंशन