Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर Yuzvendra Chahal का उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ उनका तलाक हो गया है. इन दोनों की शादी सिर्फ 4 साल ही चली. आज के दिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने दोनों के तलाक की याचिका पर फैसला सुना दिया है. इसके साथ ही दोनों कानूनी तौर पर भी अलग हो गए. इस फैसले के दौरान युजवेंद्र चहल जब हाई कोर्ट पहुंचे तो उन्होंने ऐसी टी शर्ट पहनी जिसमें खास मैसेज लिखा हुआ है. चहल की ये टी शर्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
#YuzvendraChahal visited the court wearing a tshirt: Be your own Sugar Daddy 😂😂
This is the most savage alimony hearing move I have ever seen 😂😂#dhanashreeverma pic.twitter.com/pqO15CjtXY---Advertisement---— Bollywood Talkies (@bolly_talkies) March 20, 2025
Yuzvendra Chahal ने टी शर्ट से दिया मैसेज?
अपने तलाक का फैसला सुनने के लिए जब युजवेंद्र चहल होई कोर्ट गए तो उन्होंने एक ब्लैक कलर की टी शर्ट पहनी हुई थी. इस दौरान टी शर्ट पर लिखा कोट लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. चहल के टी शर्ट पर लिखा था, ‘बी योर ओन शुगर डैडी’. जिसका मतलब होता है, आर्थिक रूप से अपने आप में सक्षम बनना.
शुगर डैडी टर्म का इस्तेमाल उस पुरुष के लिए किया जाता है, जो किसी युवा लड़की के साथ रोमांटिक रिलेशन के साथ-साथ उसे वित्तीय मदद भी देता हो. रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल ने एलिमनी के रूप में धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए दिए हैं. ऐसे में अब फैंस का मानना है कि चहल ने जान बूझकर इस टी शर्ट को पहना है. जिससे वो अपनी पूर्व पत्नी को ताना मार सके. हालांकि चहल ने मीडिया से बात करने से भी इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: Chahal-Dhanashree Divorce: चहल-धनश्री के तलाक पर कोर्ट का बड़ा फैसला, हो गई दोनों की राहें जुदा
2 साल भी नहीं चली चहल और धनश्री की शादी
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी. उनकी तलाक की याचिका की माने तो दोनों जून 2022 से ही अलग रह रहे हैं. 5 फरवरी को दोनों ने आपसी सहमति से बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट को आदेश दिया था की 20 मार्च तक इस पर फैसला करें, क्योंकि 22 मार्च से चहल आईपीएल में व्यस्त हो जाएंगे. आईपीएल के कारण ही कोर्ट ने 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड को भी माफ कर दिया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तानों की मीटिंग में लिए गए 3 बड़े फैसले, लार के यूज पर लगा बैन हटा, गेंदबाजों की हुई बल्ले-बल्ले