Yuzvendra Chahal to play County Championship 2025: टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल काफी लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, लेकिन अब वो जल्द ही IPL 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे. इस सीजन में चहल पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम का हिस्सा होंगे.
इसी बीच चहल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद चहल इंग्लैंड रवाना होंगे, जहां वो नॉर्थम्पटनशायर के लिए 2025 काउंटी चैंपियनशिप और वन-डे कप खेलेंगे. इंग्लिश काउंटी टीम ने गुरुवार, 13 मार्च को इसकी पुष्टि की.
IPL के बाद काउंटी क्रिकेट खेलेंगे चहल
युजवेंद्र चहल एक बार फिर इंग्लैंड में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते नजर आएंगे. चहल 22 जून से शुरू होने वाले काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन-2 में खेलेंगे, जहां उनका पहला मुकाबला मिडलसेक्स के खिलाफ होगा. हालांकि, चहल 4 अप्रैल से शुरू होने वाले सीजन के शुरुआती सात मैच मिस करेंगे, क्योंकि वह 22 मार्च से 25 मई तक IPL में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे होंगे.
IPL खत्म होने के बाद, वो इंग्लैंड जाने से पहले एक महीने का ब्रेक लेंगे और फिर वह नॉर्थेंट्स से जुड़ेंगे. बता दें कि, चहल ने 2024 में नॉर्थम्पटनशायर के लिए काउंट क्रिकेट खेला था. चहल ने अपनी वापसी पर खुशी जताते हुए कहा, “मैंने पिछले सीजन में यहां शानदार वक्त बिताया था, इसलिए दोबारा लौटकर बेहद खुश हूं.”
Yuzvendra Chahal will return to Northamptonshire this summer 🔁
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 14, 2025
He will be available for the #CountyChampionship and One-Day Cup campaigns 👉 https://t.co/wNI18D9dDs pic.twitter.com/dkLI3AxKT2
2024 में किया था दमदार प्रदर्शन
पिछले साल चहल ने नॉर्थम्पटनशायर के लिए शानदार खेल दिखाया था. वन-डे कप में केंट के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट झटके थे, जबकि चार काउंटी चैंपियनशिप मैचों में उन्होंने 19 विकेट लिए. खासकर डर्बीशायर के खिलाफ उनकी 9 विकेट (99 रन देकर) की परफॉर्मेंस काफी चर्चा में रही थी. अब 2025 में वो फिर से अपनी फिरकी का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे चहल
युजवेंद्र चहल ने 2023 के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. वह 2024 टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे, लेकिन टूर्नामेंट में उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. फिर भी वह एक लोकप्रिय कलाई स्पिनर बने हुए हैं. नवंबर 2024 में, चहल आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे स्पिन गेंदबाज बन गए, जब उन्हें 2025 सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा.
ये भी पढ़ें- WPL 2025: साइवर-ब्रंट ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, एलिस पेरी का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त