चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साथी क्रिकेटर ने लगाए कोच गौतम पर ‘गंभीर’ आरोप, टीम इंडिया में असुरक्षित हैं खिलाड़ी?
टीम इंडिया के हेड कोच Gautam Gambhir के कार्यकाल संभालने के बाद से ही टीम के प्रदर्शन में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं. उन्होंने इस दौरान टीम में कई बड़े बदलाव भी किए हैं. इसको लेकर ही एक साथी खिलाड़ी ने उनकी भूमिका पर कई सवाल खड़े किए हैं. पढ़िए पूरी खबर
                                गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से ही टीम इंडिया में कई तरह के बदलाव लगातार किए जा रहे हैं. कुछ मामलों में तो टीम इंडिया को फायदा हो रहा है लेकिन कुछ बदलाव टीम इंडिया के लिए उलटे भी पड़ रहे हैं. गौतम गंभीर टीम इंडिया को अपने नए तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं लेकिन इससे हर कोई सहमत नजर नहीं आ रहा है. पूर्व भारतीय गेंदबाज और उनके साथी जहीर खान ने उनके कुछ फैसलों पर सवाल खड़े किए हैं. जहीर के मुताबिक टीम में लगातार इतनी जल्दी बदलाव करते रहने से टीम को इसका नुकसान होगा.
बैटिंग कॉम्बिनेशन पर खड़ा हुआ सवाल
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से 2 मैचों में 3 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं. पहले मैच में जायसवाल को डेब्यू करने के बाद दूसरे मैच में उनको बाहर कर दिया गया. इसके चलते टीम के बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव हुए. इसके अलावा अय्यर ने बाद में खुलासा किया था कि वो प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होते अगर कोहली इंजर्ड नहीं होते. इन सब में सवाल खड़ा हो रहा है कि अय्यर को ड्रॉप करना और गिल को ओपनिंग से क्यों हटाया जा रहा है.
You are creating insecurity; it might come back and hurt you’: Zaheer Khan on Gautam Gambhir's ‘flexible’ approach pic.twitter.com/1alK4GItQQ
— Rohit Baliyan (@rohit_balyan) February 11, 2025
फ्लेक्सिबिलिटी से बढ़ेगी इन-सिक्योरिटी
जहीर खान के मुताबिक टीम के खिलाड़ियों में अपनी बैटिंग और बॉलिंग पोजीशन को लेकर फ्लेक्सिबिलिटी होनी चाहिए लेकिन उसके लिए भी गाइडलाइन होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि टीम में ज्यादा बदलाव होने से खिलाड़ियों के मन में इन-सिक्योरिटी भी बढ़ जाती है जो कि एक वक्त के बाद आपको ही परेशान करेंगी. ऐसी परिस्थितियों के लिए आपको पहले से ही तैयार रहना होगा.
राहुल अक्षर का बैटिंग ऑर्डर
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल दोनों ही मैचों 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और दोनों ही मैचों में वो फ्लॉप रहे. मैनेजमेंट ने उनकी जगह अक्षर पटेल को ऊपर भेजा और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर किसी को निराश नहीं किया. ऐसे में केएल राहुल के ऊपर दबाव बढ़ गया है जिसकी बात जहीर खान कर रहे हैं. इससे पहले तक राहुल वनडे में भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उनका फॉर्म भी शानदार था.
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, कैसे पार होगी ये मुश्किल?